Hindi News

indianarrative

10 हजार रुपए है तो शुरू कर दें ये Business- हर महीने होगी इतनी कमाई

10 हजार रुपए है तो शुरू कर दें ये Business

इन दिनों व्यवसाय के क्षेत्र में लोग तेजी से आ रहे हैं। वैसे तो एक बिजनेस सेटअप करने के लिए मोटी रकम की जरूरत होती है लेकिन, इस बदलते समय में कई ऐसे छोटे बिजनेस हैं जिसके जरिए लोग लाखों कमा रहे हैं। इस वक्त कई ऐसे बिजनेस हैं जिसमें आप छोटी रकम से शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इनमें से एक है प्रदूषण जांच केंद्र जिसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) डॉक्यूमेट की जरूरत अब हर नागरिक को पड़ती है, अगर कोई भी व्यक्ति जो ड्राइव कर रहा है, उसके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट मौजूद नहीं होता, तो उसे अधिकतम 10 हजार रुपए तक का जुर्माना देना पड़ता है। हर छोटे और बड़े वाहन को ट्रेवल करने से पहले प्रदूषण कराना होता है। ऐसे में आप प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसके जरिए आप हर महीने 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं और इसमें निवेश भी सिर्फ 10 हजार रुपए करना होगा। ये ऐसा बिजनेस है कि इसे शुरू करते ही पहले ही दिन से कमाई होनी लगेगी। एक अनुमान के तौर पर इससे रोजाना 1-2 हजार रुपए कमाए जा सकते हैं, यानी हर महीने 30 हजार से 50 हजार रुपए तक कमाया जा सकता है।

ऐसे करें Pollution Testing Center के लिए अप्लाई

प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO) से लाइसेंस लेना होगा।

इसके लिए नजदीकी RTO ऑफिस में इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे पेट्रोल पंप, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के आसपास खोल सकते हैं

अप्लाई करने के साथ ही 10 रुपए का एफिडेविट देना होगा

लोकल अथॉरिटी से No Objection Certificate लेना होगा

Pollution Testing Center की हर राज्य में अगल-अलग फीस है

कुछ राज्यों में ऑनलाइन अप्लाई करने की भी सुविधा है

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए https://vahan.parivahan.gov.in/puc/ पर जाकर रजिस्टर करना होगा।