हम जब भी फोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले उसके फीचर्स देखते हैं उसके बाद बैटरी और फिर कीमत। हालांकि, हम अधिकतर अपने ही बजट के अनुसार अच्छे फीचर्स और अच्छी बैटरी वाला स्मार्टफोन देखते हैं। ऐसे में अगर आपको कम कीमत में शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है। इस वक्त वीवो ने अपने एक नहीं बल्कि दो फोन लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत तो कम है ही साथ ही इसमें कई सारे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- इस बड़ी कंपनी ने लॉन्च किया दो Smartphone, देखिए क्या होगी कीमत
Vivo T1
वीवो ने जो अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं वो हैं Vivo T1 और Vivo T1x जो 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए हैं। Vivo T1 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर पर काम करता है। और यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, फोन में 12 जीबी रैम का ऑप्शन मिलेगा। इसके कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8MP तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का शानदार कैमरा दिया गया है। Vivo T1 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo T1x
Vivo T1x के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 6.58 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में अधिकतम 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें भी तीन कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, सेकेंडरी 2 हालांकि, सेल्फी के लिए 8MP का ही कैमरा मिलेगा। इसमें भी 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कीमत
वीवो वी टी1 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,800 रुपये) है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, इसके दूसरे वेरियंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले की कीमत CNY 2,399 ( लगभग 28,100 रुपये) है। इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वर्जन की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,400 रुपये) है।
यह भी पढ़ें- सस्ता हुआ 64MP कैमरे वाला Redmi का ये फोन, जानिए क्या है नई कीमत
Vivo T1x की कीमत CNY 1,699 ( लगभग 19,900 रुपये) है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके टॉप एंड वेरियंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) है। इन दिनों स्मार्टफोन्स को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है, और उम्मीद है कि भारत में भी इसे जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा।