आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान के चक्कर में जो-जो पड़ा है उसकी-उसकी मुसिबतें बढ़ी है, अब इस कड़ी में पाकिस्तान संग दोस्ती की सजा एक और देश भुगत सकता है। खबरों की माने तो पाकिस्तान संग यारी के चलते इस देश को टेरर फंडिंग मामले में FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- कौन है पिंकी जादूगरनी जिसके इशारों पर नाच रहे हैं Imran Khan!
दरअसल, यह पाकिस्तान का खास दोस्त टर्की (Turkey) है जो फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्ट (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्सों की माने तो ये देश कथित तौर पर आतंकवाद के वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग का मुकाबला करने में विफल रहा है। खबर है कि, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर निगारनी रखने वाली ये वैश्विक संस्था तुर्की ग्रे लिस्ट में डालने के फैसले को मंजूरी दे सकती है।
इस लिस्ट में अबतक 22देशों को शामिल किया गया और अब तुर्की का भी इसमें नाम जुड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो, राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के नेतृत्व वाली सरकार को देश में अंतरराष्ट्रीय निवेश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक संकट के बीच देश की मुद्रा लीरा डॉलर के मुकाबले अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गई है।
रिपोर्ट की माने तो, तुर्की को दो साल पहले एफएटीएफ ने नोटिस पर रखा था। संश्ता ने कहा था कि, बेशक तुर्की मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से होने वाले जोखिमों को समझता है लेकिन फिर भी गंभीर कमियां देखने को मिल रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, FATF के अधिकारी तुर्की को इस लिस्ट में डाल सकते हैं, इससे पहले जून में एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखे रहने का फैसला बरकरार रखा था।