Hindi News

indianarrative

Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन लिए हो जाए तैयार- इस कीमत के साथ इस दिन हो रहा लॉन्च

Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन लिए हो जाए तैयार

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रे़डमी की दुनिया के मार्केट में जबरदस्त पैठ है, भारत में इसका खासा ग्राहकों के बीच क्रेज है। भारत में कंपनी ने रेडमी नोट 10 सीरीज को मार्च में लॉन्च किया था, जिसके तहत तीन फोन पेश किया था। एक रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स था जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अब कंपनी अपने अगले सीरीज यानी रेडमी नोट 11 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- Vivo ने एक नहीं बल्कि लॉन्च किए इतने Smartphone- स्ट्रॉन्ग बैटरी, आधुनिक फीचर्स के साथ है काफी सस्ता

Redmi Note 11 इस महीने के अंतिम दिनों में लॉन्च होगी, जिसकी जानकारी कंपनी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है। कंपनी ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें पता चलता है कि, बैक पैनल पर रेकटेंगुलर कैमरा सेटअप होगा और सामने की ओर पंच होल कैमरा दिया जाएगा। इस पोस्टर में कंपनी ने नोट 11 सीरीज का जिक्र किया है।

रेडमी के ट्रेंड की ओर देखें तो कंपनी नोट सीरीज के तहत हर बार दो या तिन स्मार्टफोन लॉन्च करती है। जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी कंपनी तीन स्मार्टफोन रेडमी नोट 11, रेडमी नोट 11 प्रो, रेडमी नोट 11 प्रो मैक्स को लॉन्च करेगी। इस साल रेडमी नोट 11 के प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- इस बड़ी कंपनी ने लॉन्च किया दो Smartphone, देखिए क्या होगी कीमत

बैटरी को लेकर माना जा रहा है कि, इसमें 5,000mAH की बैटरी दी जाएगी, जिसे चार्ज करने के लिए 67W या 120W का चार्जर मिल मिल सकता है। रेडमी नोट 11 में 6 जीबी रैम और 8 जीबी वेरियंट दस्तक दे सकते हैं।