Hindi News

indianarrative

IND vs PAK: बाबर आजम के पास है खास हथियार, विराट-रोहित पर होगा वार, रहना होगा सतर्क

IND vs PAK

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत कल होने वाली है, लेकिन इंतजार तो 24 अक्टूबर का है, जब भारत और पाकिस्तान फिर से मैदान पर भिड़ेगा। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इस मैच में रोमंच चरम पर होगी। दोनों देश के खिलाड़ी मैच में अपना सबकुछ झोंक देंगे। भारत का पलड़ा भारी है। वर्ल्ड कप में भारत अभी तक पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है। इस बार भी भारत भारी लग रहा है। लेकिन कप्तान बाबर आजम विराट कोहली और रोहित शर्मा की सबसे बड़ी कमजोरी पर वार करके टीम इंडिया का खेल खराब कर सकते हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भारत के खिलाफ बाबर के बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। शाहीन अफरीदी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और इस समय अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वॉर्मअप मैचों में भी उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली हमेशा ही बाएं हाथ के फास्ट बॉलर के खिलाफ सहज नजर नहीं आए हैं।

खास कर के हिटमैन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ अबतक अपने टी-20 करियर में 13 बार आउट हो चुके हैं, जबकि विराट भी 8 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं। बाएं हाथ के बॉलर खासतौर पर रोहित को शुरुआत में काफी तंग करते हैं और यही वजह है कि बाबर आजम शाहीन अफरीदी को शुरुआत से ही मोर्च पर जरूर लगाएंगे। सिर्फ रोहित-विराट नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ 10 बार टी-20 में पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में बाबर अफरीदी के जरिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों की इस कमजोरी का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।

रोहित शर्मा में फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ मैच में रोहित ने 41 गेंदों में 60 रनों की बढ़िया पारी खेली थी। हालांकि, कप्तान विराट कोहली के बल्ले से प्रैक्टिस मैच में रन नहीं निकले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विराट सिर्फ 11 रन ही बना सके थे। विराट बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, खास कर के पाकिस्तान के खिलाफ तो विराट और विराट हो जाते हैं। ऐसे में 24 को कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एक यादगार पारी खेल सकते हैं।