आज के इस दौर में मोबाइल हमारी जिंदगी का बेहद जरुरी हिस्सा बन गया हैं। दोस्त-परिवारों से बात करने हो या फिर ऑफिस का कोई काम हो… मोबाइल पर सभी चुटकी में हो जाता हैं। मोबाइल के एडवांस फीचर्स काम को और भी आसान बना देते हैं। आम आदमी हो या फिर देश का प्रधानमंत्री हर किसी के हाथ में मोबाइल जरुर होता हैं… आज हम बात करेंगे कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह किस ब्रांड का स्मार्टफोन यूज करते हैं?
7th pay commission: सैलरी को लेकर उलझन में केंद्रीय कर्मचारी, DA और DR से जुड़ी अपडेट जानें यहां
पहले बात पीएम मोदी की… पीएम मोदी ने बीते कुछ सालों में अमेरिकी टेक कंपनी ऐप्पल के कई मॉडल्स के स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया। साल 2018 में चीन और दुबई के दौरों पर उनके हाथ में ऐप्पल आईफोन 6 सीरीज का स्मार्टफोन था। पीएम मोदी जिस फोन को इस्तेमाल करते हैं, उसमें कुछ स्पेशल सॉफ्टवेयर होते हैं। ये सैटेलाइट या फिर रैक्स यानी रिस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज वाले फोन्स होते हैं, जो खासतौर पर वीआईपी लोगों के लिए ही बनाए जाते हैं।
ISRO Recruitment 2021: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इसरो में बिना एग्जाम हो रही भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
अब बात करते हैं अमित शाह की… साल 2019 में अमित शाह के हाथों में एप्पल का एक्स एस मॉडल नजर आया था। इसके जरिए शाह अपनी टीम के साथ कनेक्ट रहते थे। हालांकि, उनके पास अब कौन सा फोन है? इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। अगर दूसरे देशों के नेताओं की बात करें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्लैकबेरी, जर्मन चांसलर अंजला मर्कल कुछ साल पहले ब्लैकबेरी जे10 यूज किया करती थीं। पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ भी आईफोन्स, सैमसंग और ब्लैकबेरी के फोन चलाया करते थे। उत्तर कोरिया के शासक किम जॉन्ग उन… ताइवान कंपनी एचटीसी का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर चुके हैं।