Hindi News

indianarrative

खरीदने जा रहे हैं ये SUV कार तो पढ़ लें यह खबर- कंपनी बढ़ाई इतने हाजर रुपए कीमत

Maruti के बाद एक और विदेशी कंपनी ने बढ़ाई अपनी इस खास SUV की कीमत

इन दिनों कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही हैं, हाल ही में मारुति ने अपने वाहनों के दाम में वृद्धि की थी, मारुति ने तो यहां तक की एक साल में तीन बार वाहनों के दामों को बढ़ाया है अब एक और विदेशी कंपनी ने अपने वाहनों के दाम में वृद्धी कर दी है।

यह भी पढ़ें- देश ने दिखाई अपनी ताकत- विदेशी कारों को छोड़ इस नई देशी SUV की रिकॉर्ड तोड़ हो रही बुकिंग

दरअसल, हम बात कर रहें एमजी मोटर इंडिया की जिसने बहुत ही कम समय में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रीयता बढ़ाने में कामयाब रही। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी MG Gloster की कीमतें बढ़ा दी है। कंपनी ने इसकी कीतम में 40 हजार रुपए की वृद्धी की है। एसयूवी के बेस वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी की कीमत में इजाफा किया गया है। अब इसकी कीमत 29.98 लाख रुपये से 37.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

सभी वेरिएंट की कीमत

सुपर (टर्बो डीजल 7-सीटर)- 29.98 लाख रुपये

स्मार्ट (टर्बो डीजल 6-सीटर)- 32.78 लाख रुपये

शार्प (ट्विन-टर्बो डीजल 6-सीटर)- 36.18 लाख रुपये

शार्प (ट्विन-टर्बो डीजल 7-सीटर)- 36.18 लाख रुपये

सेवी (ट्विन-टर्बो डीजल 6-सीटर)- 37.68 लाख रुपये

सेवी (ट्विन-टर्बो डीजल 7-सीटर)- 37.68 लाख रुपये

यह भी पढ़ें- Maruti ने बताया बलेनो फेसलिफ्ट कब होगी लॉन्च- कितनी होगी कीमत और क्या-क्या होंगे बदलाव

एमजी ग्लोस्टर में दो डीजल इंजन दिया गया है, 2.0-लीटर टर्बो डीजल और 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन। इसके फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें, एंड्रॉएड ऑटो, एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार फ़ीचर्स के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल -1 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।