Hindi News

indianarrative

Maruti ने बताया बलेनो फेसलिफ्ट कब होगी लॉन्च- कितनी होगी कीमत और क्या-क्या होंगे बदलाव

Maruti ने बताया बलेनो फेसलिफ्ट कब होगी लॉन्च

मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार बलेनो के फेसलिफ्ट को लेकर घोषणा की है कि वह अहले साल यानी 2022 में पेश करेगी। अपडेटेड मॉडल को कई बार भारत में कवर के साथ टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है। नई बलेनो फेसलिफ्ट में कई सारे चेंजेज देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- देश ने दिखाई अपनी ताकत- विदेशी कारों को छोड़ इस नई देशी SUV की रिकॉर्ड तोड़ हो रही बुकिंग

इस नई कार में फ्रंच फेशिया मिलेगी, जिसमें एक नई ग्रिल के साथ एक नया बम्पर और कम्फर्टेबल हेडलैम्प शामिल किया गया है। रियर एंड को भी अपडेट किया जा सकता है, जिसमें नई टेललाइट्स और रियर बंपर होगा। इसके साथ ही इंटीरियर में बदलाव होने की बात सामने आ रही है।

इंटीरियर में नए मॉडल के डैशबोर्ड को फिर से डिजाइन किया जाएगा, जिसमें बड़ी टचस्क्रीन के साथ एक नया फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। एचवीएसी कंट्रोल पैनल (इल्यूमिनेटेड बटन के साथ) के साथ-साथ एसी वेंट्स का डिजाइन भी अलग डिसाइन किया जा सकता है। इसके साथ ही स्टीयरिंग व्हील एक फ्लैट-बॉटम और स्टीयरिंग माउंटेड बटन क्रूज कंट्रोल दिए जाने की ओर इशारा करते हैं।

यह भी पढ़ें- सिर्फ दो लाख में मिल रही Hyundai की यह ज्यादा बिकने वाली कार- देखिए माइलेज

इसके अलावा, कार ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक छोटा एमआईडी, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, आदि जैसे कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे। कीमत की बात करें तो इस वक्त इसकी कीमत 5.99 लाख रुपए से 9.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है, नए मॉडल की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इससे थोड़ ज्यादे होंगे।