Hindi News

indianarrative

LIC की ऐसी स्कीम जो सेट कर देगी आपका Retirement, हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए

LIC की ऐसी स्कीम जो सेट कर देगी आपका Retirement

रिटायरमेंट को लेकर इस वक्त कई सारी योजनाए चलाई जा रही हैं जिसके तहत आप निवेश कर अपना बुढ़ापा सिक्योर कर सकते हैं। आज के समय में जित तेजी से महंगाई बढ़ रही है आने वाले दिनों में एक मोटी रकम की जरूरत पड़ने वाली है खासकर उस वक्त जब आपकी नौकरी नहीं होगी। यानी आपके रिटायरमेंट के बाद आने वाली इनकम। बैंक, पोस्ट ऑफिस से लेकर एलआईसी तक कई सारी योजनाएं चला रही हैं जिसके जरिए आप रिटायरमेंट के बाद आने वाले इनकम का प्लान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ऐसा Business जिसमें पहले दिन से होती है कमाई- बस इतना लगाना होगा पैसा

LIC की एक ऐसी स्कीम है जिसमें अगर आप एकमुश्त निवेश करेंगे तो आपको हर महीने पेंशन मिलेगी। निवेश के अगले साल से भी पेंशन की सुविधा उपलब्ध है। इस योजना का नाम एलआईसी न्यू जिवन शांती (LIC New Jeevan Shanti) जिसका टेबल नंबर है 850। यह एलआईसी की पुरानी स्कीम है,लेकिन 25 अगस्त 2020 को इसके नए रूप में पेश किया गया। यह एक पेंशन स्कीम है जिसमें पेंशन के चार मोड- सालाना, छमाही, तिमाही और महीनवारी उपलब्ध हैं।

मिनिमम पर्चेज प्राइस 1.5 लाख रुपए है, जिसके बाद मिनिमम मंथली पेंशन 1000 रुपए, क्वॉर्टरली पेंशन 3000 रुपए, छमाही पेंशन 6000 रुपए और सालाना पेंशन 12000 रुपए है। कोई व्यक्ति इससे कम पेंशन के लिए इस पॉलिसी को नहीं खरीद सकता है। इस स्कीम के लिए एंट्री एज 30 वर्ष और मैक्सिमम एंट्री एज 79 वर्ष है। इस स्कीम के तहत पॉलिसी लेने के बाद अगले साल से पेंशन की शरुआत हो सकती है। अधिकतम इसे 20 सालों के लिए लिया जा सकता है।

वहीं, अगर किसी कारणवश पॉलिसी होल्ड की मौत हो जाती है तो उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को या तो एकमुश्त पैसा मिलता है या फिर उस पैसे की पेंशन पॉलिसी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें टैक्स में भी छूट मिलती है।

यह भी पढ़ें- 10 हजार रुपए है तो शुरू कर दें ये Business- हर महीने होगी इतनी कमाई

कम उम्र में पॉलिसी लेने पर ज्यादा फायदा होता है, अगर आप 35 साल की उम्र में इसमें 5 लाख रुपए का निवेश किया है तो आपको 20 साल के बाद सालाना 1.05 लाख रुपए की रकम जो मंथली 8570 रुपए होती है वो मिलनी शुरू हो जाएगी। इस स्कीम में 21.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है।