Hindi News

indianarrative

मोहम्मद शमी को गाली देने वालों की बोलती हुई बंद, जब सपोर्ट में उतरे भारतीय खिलाड़ी और पाकिस्तान बल्लेबाज

courtesy google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस मुकाबले में खराब गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी को लगातार सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है। इस बीच शमी को कई दिग्गज खिलाड़ियों का साथ भी मिल रहा है। इसी कड़ी में शमी को सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, वेंकटेश प्रसाद जैसे क्रिकेटर्स का साथ तो मिला ही, वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने भी उन्हें जमकर सपोर्ट किया।

मोहम्मद रिजवान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- 'एक खिलाड़ी को अपने देश और अपने लोगों के लिए जिस तरह के दबाव, संघर्ष और बलिदान से गुजरना पड़ता है, वो अतुलनीय है। मोहम्मद शमी एक स्टार है और वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। कृप्या अपने स्टार्स का सम्मान करें। इस खेल को लोगों को एक साथ लाना चाहिए और ना कि विभाजित करना चाहिए।'

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया- जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं तो हम हर उस खिलाड़ी का सपोर्ट करते हैं जो टीम का प्रतिनिधित्व करता है। मोहम्मद शमी टीम के लिए कमिटेड हैं, वो एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ हैं। हर स्पोर्ट्स पर्सन की तरह उनका भी एक खराब दिन रहा। मैं शमी और टीम इंडिया के साथ हूं।'

वीरेंद्र सहवाग ने भी शमी के समर्थन में ट्वीट किया और लिखा- 'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक हैरान करने वाला है। हम उनके साथ हैं। वो एक चैम्पियन हैं और जो भी कोई भारत की कैप पहनता है, उसके दिल में भारत किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज्यादा होता है। अगले मैच में दिखा दो जलवा'

इरफान पठान भी शमी के समर्थन में आए और कहा- 'मैं भी भारत पाकिस्तान के बीच हुए ऐसे मैचों का हिस्सा रहा हूं जहां हम हारे, लेकिन मुझे कभी भी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा गया। मैं कुछ साल पहले के भारत की बात कर रहा हूं। इस तरह की बकवास बंद होनी चाहिए।'

भारतीय पेसर शमी के समर्थन में वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा- 'मोहम्मद शमी पिछले आठ सालों से भारतीय टीम के एक शानदार परफॉर्मर रहे हैं। जिन्होंने कई जीतों में अहम रोल प्ले किया है। उन्हें किसी भी एक प्रदर्शन के आधार पर नहीं तोला जा सकता। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। मैं सभी फैंस और फॉलोअर्स से उनका सपोर्ट करने का निवेदन करूंगा।'