Hindi News

indianarrative

अक्ल आई ठिकाने तो गिड़गिड़ाने लगे वकार यूनुस बोले- मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई माफ कर दो

अक्ल आई ठिकाने तो गिड़गिड़ाने लगे वकार यूनुस

टी 20 वर्ल्ड कप में भारत से जीतने के बाद कई पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जहर उगला है। वर्ल्ड कप में पहली जीत ने पूरे पाकिस्तान को पागल बना दिया है। क्या आम जनता क्या खिलाड़ी सभी अनाप-शनाप बकने में लगे हैं। मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने एक टीवी चैनल पर ऐसा कुछ कह दिया था कि उनकी जमकर आलोचना हुई थी और वकार को आलोचना झेलने के बाद इस बात का एहसास हुआ है कि उन्होंने कुछ गलत कहा था, इसलिए अब उन्होंने माफी मांगी है।

पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक न्यूज चैनल पर डीबेट के दौरान यह बात कही थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने वकार यूनुस के बयान की कड़ी आलोचना की थी। उनका यह बयान पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद के बयान की ठीक बाद आया था, जिसमें उन्होंने पाक की जीत को इस्लाम की जीत करार दिया था।

इस बयान के सामने आने के बाद वकार पर प्रहार शुरू हो गए थे। अब उन्होंन इस पर ट्वीट करते हुए माफी मांगी है। वकार ने ट्वीट करते हुए माफीनामे में लिखा है कि वह किसी की भावना करो ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। उन्होंने लिखा, उस समय के माहौल में, मैंने ऐसा कुछ कह दिया जिसको मैं नहीं मानता और इससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मेरी वो मंशा नहीं थी। मुझसे गलती हुई। खेल जाति, धर्म, के बिना लोगों को एक रखता है।

 

वकार के इस ट्वीट पर खुद उनके देश में ही उनका विरोध शुरू हो गया था। रमीज राजा ने ट्वीट में लिखा- जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ। मैं अपने अनुभव से बता सकता हूं कि एक आदमी जो अपने देश की भाषाओं और शहरों के बारे में नस्लवादी है, वह आसानी से धार्मिक मतभेदों के बारे में इस तरह की नकारात्मक टिप्पणी कर सकता है।