Hindi News

indianarrative

शाहरुख खान के लाडले को आखिरकार मिल गई जमानत, 3 हफ्ते बाद आएगा जेल से बाहर

courtesy google

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल गई हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन को जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया हैं। आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर बीते कई दिनों से जेल में थे। वहीं इससे पहले दो बार उनकी याचिका खारिज भी हुई थी, लेकिन आखिरकार हाईकोर्ट से आर्यन को जमानत मिल गई है। आर्यन के अलावा मुनमुन और अरबाज को भी जमानत मिल गई है।

आर्यन खान की ओर से वरिष्‍ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोई रिकवरी अधिकतम नहीं थी। मैं अरबाज के साथ गया था, जिनके पास 6 ग्राम थी, जिसे एनसीबी ने साजिश के तहत कमर्शियल मात्रा जोड़ी है, जो पांच अन्य लोग कर रहे हैं वह मुझ पर लागू किया जा रहा है। जहाज पर 1300 लोग सवार थे। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मैं अरबाज और अचित आरोपी नंबर 17 को जानता था। उनके पास 2.6 ग्राम था। डीलरों के पास 2.6gms नहीं है, उनके पास 200 ग्राम है।

उन्होंने आगे कहा कि एनसीबी कह रही है यह संयोग नहीं है। मामला यह है कि अगर यह संयोग नहीं है तो यह एक साजिश है। संयोग का साजिश से कोई लेना-देना नहीं है। यदि दो कमरे में दो लोग भोजन कर रहे हैं तो क्या आप पूरे होटल को पकड़ लेंगे?, गौरतलब है कि आर्यन खान और अन्‍य आरोपियों की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी। एनसीबी ने दो अक्टूबर को मुंबई के कोर्डेलिया क्रूज शिप पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। सेशन कोर्ट और मजिस्ट्रेट कोर्ट से उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई थी और वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे।