Hindi News

indianarrative

Mumbai Drugs Case: खान परिवार को मिली बड़ी राहत, ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को मिली क्लीन चिट

NCB की चार्जशीट में आर्यन का नाम नहीं

कारण जौहर ने बीते दिनों अपना 50वां जन्मदिन का जश्न बड़े धूम धाम से  मनाया था इस दौरान बॉलीवुड के ज्यादातर सितारों ने जबरदस्त एंट्री की। पर इन सबके बीच जिसने सबका ध्यान खींचा वो थे शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान। दरअसल, ड्रग्स केस मामले में उनका नाम जुड़ने के बाद से वह पिछले लम्बे वक्त से अब लाइमलाइट से पूरी तरह दूरी बनाये हुए है। वहीं अब आर्यन खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दी गई है।

एनसीबी की तरफ से दायर चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं है। केवल 14लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है है, आर्यन समेत 6लोगों को सबूत न मिलने के कारण छोड़ दिया गया है।

कोर्डिलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में आज NCB चार्जशीट दायर कर सकती है। यह चार्जशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में सामने NCB दायर कर सकती है। NCB के अधिकारी कोर्डिलिया ड्रग्स मामले की चार्जशीट कोर्ट लेकर आए हैं।NCB इस चार्जशीट को कोर्ट रजिस्ट्री में सबमिट करेगी। इस चार्जशीट को रजिस्ट्री वेरिफ़ाई करेगी और फिर उस चार्जशीट कोर्ट में जज के सामने पेश किया जाएगा।

इस मामले में कुल 20 आरोपी हैं, जिसमें से 18 आरोपी ज़मानत पर बाहर हैं और 2 आरोपी अब भी जेल में क़ैद हैं। जो दो आरोपी जेल के अंदर हैं उनके नाम अब्दुल शेख़ और चीनेडु इग्वे है। कुल 10 वोल्यूम की चार्जशीट है जो फ़िलहाल कोर्ट की रजिस्ट्री में है। सूत्रों में बताया की 6000 पन्नो की चार्जशीट है।