अक्टूबर का महीना दो दिन बाद खत्म हो जाएगा और फिर आएगा त्योहारों से लदा नवंबर माह, नवंबर में कई बड़े त्योहार आ रहे हैं। जो आपकी जिंदगी में खुशियां भरने का काम करेंगे। इनमें दिवाली, नरक चतुर्दशी, भाई दूज जैसे त्योहार शामिल होंगे। त्योहारों की शुरुआत धनतेरस से होगी। मान्यता हैं कि त्योहारों पर काम अगर शुभ मुहूर्त पर ही किए जाए तो घर में बरकत आती हैं। चलिए आपको एक बताते हैं, नवंबर माह में पड़ने वाले सभी त्योहारों की तिथि और शुभ मुहूर्त,
धनतेरस
धनतेरस पूजा मंगलवार, नवम्बर 2, 2021 पर
धनतेरस पूजा मुहूर्त- 06:16 पी एम से 08:11 पी एम
त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ- नवम्बर 02, 2021 को 11:31 ए एम बजे
त्रयोदशी तिथि समाप्त- नवम्बर 03, 2021 को 09:02 ए एम बजे
नरक चतुर्दशी
नरक चतुर्दशी बृहस्पतिवार, नवम्बर 4, 2021 को
अभ्यंग स्नान मुहूर्त- 05:40 ए एम से 06:03 ए एम
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ- नवम्बर 03, 2021 को 09:02 ए एम बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त- नवम्बर 04, 2021 को 06:03 ए एम बजे
दिवाली
लक्ष्मी पूजा बृहस्पतिवार, नवम्बर 4, 2021 पर
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- 06:09 पी एम से 08:04 पी एम
अमावस्या तिथि प्रारम्भ- नवम्बर 04, 2021 को 06:03 ए एम बजे
अमावस्या तिथि समाप्त- नवम्बर 05, 2021 को 02:44 ए एम बजे
गोवर्धन पूजा
गोवर्धन पूजा शुक्रवार, नवम्बर 5, 2021 को
गोवर्धन पूजा प्रातःकाल मुहूर्त- 06:36 ए एम से 08:47 ए एम
गोवर्धन पूजा सायाह्नकाल मुहूर्त- 03:22 पी एम से 05:33 पी एम
भाई दूज
भाई दूज शनिवार, नवम्बर 6, 2021 को
भाई दूज अपराह्न समय- 01:10 पी एम से 03:21 पी एम
द्वितीया तिथि प्रारम्भ- नवम्बर 05, 2021 को 11:14 पी एम बजे
द्वितीया तिथि समाप्त- नवम्बर 06, 2021 को 07:44 पी एम बजे