Realiance के JioPhone Next की शुरुआती कीमत 6,499रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री दिवाली यानी 4नवंबर से की जाएगी। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन दिवाली से उपलब्ध हो जाएगा। जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 6,499रुपये है। खास बात है कि कंपनी इस फोन को शानदार स्कीम के तहत खरीदने का मौका देने वाली है। ग्राहक इस फोन को 1,999देकर खरीद सकते हैं। बाकी अमाउंट 18और 24महीने की आसान EMI पर दे पाएंगे। फोन की बिक्री दिवाली से शुरू हो जाएगी।
इस स्मार्टफोन को रिलायंस जियो और गूगल ने साथ मिलकर तैयार किया है। इससे पहले गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा था कि फोन को दिवाली तक लॉन्च किया जाएगा। जियो फोन नेक्स्ट EMI ऑप्शन के लिए कंपनी ने चार तरह के प्लान पेश किए हैं। इनमें सबसे सस्ता प्लान 300रुपये और सबसे महंगा प्लान 600रुपये प्रतिमाह का है। जियो फोन नेक्स्ट को खरीदने वाले यूजर्स से कंपनी 501रुपये का प्रोसिंग फी भी लेगी।
ग्राहक अपने नजदीकी JioMart रिटेलर पर जाकर या जियो की वेबसाइट पर जाकर JioPhone Next के लिए इंटरेस्ट रजिस्टर कर सकते हैं। ग्राहक 70182-70182पर Hi लिखकर वॉट्सऐप मैसेज भी कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि अगर किसी ग्राहक को बुकिंग कंफर्मेशन मिले तो वो पास के जियोस्टोर जाकर जाकर डिवाइस को कलेक्ट कर सकता है।
चार प्लान में खरीद पाएंगे जियोफोन नेक्स्ट
1. ऑलवेज ऑन प्लान
इस प्लान में ग्राहक को 24महीने और 18महीने की EMI का ऑप्शन मिलेगा। 24महीने वाले EMI के लिए ग्राहक को 300रुपए देने होंगे। वहीं, 18महीने वाली EMI के लिए 350रुपए देने होंगे। दोनों EMI प्लान में महीनेभर के लिए 5GB डेटा और कॉलिंग के लिए 100मिनट मिलेंगे।
2. लार्ज प्लान
इस प्लान में भी ग्राहक को 24महीने और 18महीने की EMI का ऑप्शन मिलेगा। 24महीने वाले EMI के लिए ग्राहक को 450रुपए देने होंगे। वहीं, 18महीने वाली EMI के लिए 500रुपए देने होंगे। दोनों EMI प्लान में 1.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
3. XL प्लान
इस प्लान में भी ग्राहक को 24महीने और 18महीने की EMI का ऑप्शन मिलेगा। 24महीने वाले EMI के लिए ग्राहक को 500रुपए देने होंगे। वहीं, 18महीने वाली EMI के लिए 550रुपए देने होंगे। दोनों EMI प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
4. XXL प्लान
इस प्लान में भी ग्राहक को 24महीने और 18महीने की EMI का ऑप्शन मिलेगा। 24महीने वाले EMI के लिए ग्राहक को 550रुपए देने होंगे। वहीं, 18महीने वाली EMI के लिए 600रुपए देने होंगे। दोनों EMI प्लान में 2.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।