Hindi News

indianarrative

डोभाल ने दिल्ली में बजाई डफली तो नाचने लगे इमरान खान, आनन-फानन में अफगानिस्तान पर बुलाई बैठक

डोभाल ने दिल्ली में बजाई डफली तो नाचने लगे इमरान खान

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आज दिल्ली में अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर बैठक कर रहे हैं। इस अहम बैठक में कई देश के एनएसए शामिल हो रहे हैं। डोभाल की चाल से घबराकर पाकिस्तान ने भी क्षेत्रीय देशों के साथ बैठक आयोजित करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि अफगानिस्तान मसले पर बातचीत करने को लेकर वह अमेरिका, चीन और रूस के सीनियर डिप्लोमैट्स की मेजबानी करेगा।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट मुताबिक रूस, अमेरिका, चीन और पाकिस्तान के प्रतिनिधि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से भी मुलाकात करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 नवंबर को मुत्ताकी इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं। ये वार्ता ऐसे वक्त में हो रही है जब भारत ने अफगानिस्तान मसले पर कई देशों के साथ बातचीत की है। इस बैठक में पाकिस्तान और चीन को भी बुलाया गया था लेकिन दोनों देशों ने आने से इनकार कर दिया था। ऐसे वक्त में जब तालिबान अंतर्राष्ट्रीय मान्यता की मांग कर रहा है, यह बैठक महत्वपूर्ण हो सकती है।

पाकिस्तान के अधिकारी का कहना है कि ट्रोइका प्लस अफगान अधिकारियों के साथ जुड़ाव के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। यह एक समावेशी सरकार के लिए समर्थन व्यक्त करेगा। बता दें कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ट्रोइका प्लस की यह पहली बैठक है। इस फॉर्मेट की आख़िरी बैठक अगस्त की शुरुआत में दोहा में हुई थी।