वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया है। मैच में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा और उसके बाद लगातार तीन गेंदों पर वेड ने छक्का जड़ा और मैच ही बदल दिया और ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से जीत दिला दी। इसके बाद पाकिस्तान में हसन अली और उनकी पत्नी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने 4 ओवरों में 44 रन दिए और वेड का कैच भी छोड़ा। ट्विटर पर कुछ फैंस हसन का भला बुरा कह रहे हैं। कोई हसन को शिया मुस्लिम कह रहा तो कोई उनकी पत्नी को गाली दे रहा है।
बता दें, हसन की पत्नी भारत की रहने वाली हैं। ट्रोल्स ने हसन के शिया होने और उनकी भारतीय पत्नी सामिया को लेकर गंदी-गंदी गालियां सोशल मीडिया पर लिखी हैं। हसन को पाकिस्तान में 'गद्दार' तक कहा जा रहा है। कुछ ने तो ट्वीट कर कहा कि हसन को आते ही गोली मार दो। हसन की पत्नी सामिया भारत में हरियाणा के नूंह जिले के गांव चंदेनी की रहने वाली हैं। वह अमीरात एयरलाइंस में एक फ्लाइट इंजीनियर हैं। उनका परिवार पिछले 15 सालों से फरीदाबाद में रहता है।
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदों पर 20 रनों की दरकार थी। शाहीन अफरीदी मैथ्यू वेड को गेंद फेंक रहे थे और उन्होंने लेग साइड में गेंद को उछाल दिया। हसन अली भागते हुए आए और गेंद के पास पहुंच आए हालांकि गेंद उनके हाथ से छिटक गई। वेड ने पूरा फायदा उठाते हुए 3 छक्के मारकर मैच खत्म कर दिया।
पाकिस्तान विश्व कप में ज्यादातर मैचों में ऑस्ट्रेलिया से जीत नहीं पाया है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1987 के एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया था। उसके बाद साल 1999 में एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में लॉर्ड्स में हराया। इसके बाद साल 2010 के टी-20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल और साल 2015 के एकदिवसीय विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में भी पाकिस्तान को हराया था।