Hindi News

indianarrative

T20 World Cup: हार का गम भुला नहीं पा रही पाकिस्तानी टीम! दुबई से रवाना हुई लेकिन नहीं पहुंची घर, देखें कहां गई

ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल हारने के बाद पाकिस्तान की टीम दुबई से हुई रवाना लेकिन घर नहीं पहुंची

टी 20विश्व कप 2021के लगातार पांच मौचों में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के फाइनल के सपनों को ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सेमिफाइन में हारी हुई बाजी को ऐसे पलटा की पाकिस्तान की राह यहीं खत्म हो गई। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और अब दुबई से पाकिस्तान रवाना तो हो गई लेकिन अपने घर नहीं पहुंची।

दरअसल, 19नवंबर से पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा शुरू हो रहा है। और इसी के लिए पाकिस्तान की टीम अपने घर वापस जाने के बजाया सीधा ढाका पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश दौरे के लिए 18सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें 17वही हैं, जो T20वर्ल्ड कप 2021में टीम का हिस्सा थे। एक अलग से इफ्तिकार को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तानी टीम ने T20वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम थी, जिसे ग्रुप स्टेज पर हार का सामना नहीं करना पड़ा था। इसने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

पाक टीम और बांग्लादेश को 3 T20 और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। दौरे का आगाज टी20 सीरीज से होगा। पहले दो टी 20 मुकाबले 19 नवंबर और 20 नवंबर को एक के बाद एक होंगे। इसके बाद तीसरा टी 20 भी ढाका में ही होगा जो 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 26 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। पहले टेस्ट 26 से 30 नवंबर के बीच चटग्राम में जबकि दूसरा टेस्ट 4 से 8 दिसंबर के बीच ढाका में खेला जाएगा।