फ्रांस के राष्ट्रपति भवन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पर एक महिला सैनिक के साथ रेप का मामला सामने आया है और यह रेप की घटना इस साल के जुलाई में हुई थी जिसका इस वक्त फ्रांसीसी अधिकारी जांच कर रहे हैं। यह वारदात ऐसे समय में हुई जब राष्ट्रपति एमैनुल मैक्रों वहां नहीं थे। वो उस दौरान एक कार्यक्रम में गए हुए थे।
पेरिस के अभियोजक कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि, फ्रांसीसी अधिकारी इस साल राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस में हुई कथित बलात्कार की वारदात की जांच कर रहे हैं। जांच 12 जुलाई से ही शुरू है। फ्रांसीसी मीडिया ने यह भी खबर दी है कि कथित रूप से जब यह वारदात हुई, तब राष्ट्रपति एमैनुल मैक्रों वहां नहीं थे बल्कि एक कार्यक्रम में गए थे। वो इसी पैलेस में रहते हैं, पेरिस अभियोजन कार्यालय ने कहा की आरोपी कर्मी से 'सहायता प्राप्त गवाह' के रूप में पूछताछ की गई, सहायता प्राप्त गवाह का तात्पर्य है कि इससे संभावित आरोपों से घिरे संदिग्ध के रूप में पूछताछ नहीं की गई। कार्यालय ने इससे अधिक जानकारी नहीं दी है।
एलिसी पैलेस ने यह भी कहा कि वह वर्तमान न्यायिक जांच पर टिप्पणी नहीं कर सकता है। लेकिन, आरोपी को उसके पद से हटा दिया गया है और अधिकारी अब न्यायिक जांच के निष्कर्ष का इंतजार कर हे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यह घटना ऐसे जगह पर हुई जो बेहद सुरक्षित माना जाता है वहां, हाई लेवल मीटिंग तक होती है।