टी 20वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज 17अक्टूबर को है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के साथ ही पांच साल बाद दुविया को नया टी20चैंपियन मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिस तरह से दोनों टीमें ने मैच के अंत में हारी हुई बाजी पलट दी उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि फाइनल में बेहद ही रेमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पिछले इतिहास की ओर देखों तो ICC टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों के बारे में देखें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड T20की इंटरनेशनल पिच पर अब तक 14बार भिड़ चुके हैं, जिसमें 9बार ऑस्ट्रेलिया जीता और 4बार न्यूजीलैंड। जबकि 1मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा था।
1981के बाद से न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मुकाबले में नहीं हराया है। कीवी टीम ने 1981में सिडनी में खेले नॉकऑउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार 78रनों से हराया था। उसके बाद से दोनों टीमों के बीच मल्टी नेशन टूर्नामेंट में 16भिड़ंत हुई लेकिन हर बार ऑस्ट्रेलिया जीती।
ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट स्टेज पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आज 5वीं बार आमने सामने होंगे। इससे पहले खेले 4मुकाबलों में हर बार ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया है। अब न्यूजीलैंड इस मैच में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: हार का गम भुला नहीं पा रही पाकिस्तानी टीम!
ऑस्ट्रेलिया ने यहां 11 T20 खेले हैं, जिसमें 5 जीते, 5 हारे हैं। वहीं न्यूजीलैंड ने 8 मैच खेले हैं, 3 जीते और 5 हारे हैं। बता दें कि, अगर न्यूजीलैंड ये फाइनल जीत जाता है तो एक ही साल में वो दो ICC खिताब जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया अगर जीत दर्ज करती है तो यह उसका पहला टी20 वर्ल्ड कप टाइटल होगा।