Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान दौरे पर जाने से ‘कप्तान’ ने किया इंकार, जानें क्या है बड़ी वजह

courtesy google

पाकिस्तान का दौरा करने पहले वेस्टइंडीज को जोर का झटका लगा है। टीम के व्हाइट बॉल के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पाकिस्तान दौरा करने से मना कर दिया है। दरअसल, पोलार्ड ने चोट के कारण पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर वेस्टइंडीज को 13 से 22 दिसंबर तक कराची के नेशनल स्टेडियम में तीन टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पोलार्ड को पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिससे वो अब तक उबर नहीं सके हैं।

वनडे टीम में पोलार्ड की जगह डेवॉन थॉमस को जबकि टी20 टीम में रोवमैन पावेल को शामिल किया है। चोटिल​ पोलार्ड फिलहाल त्रिनिदाद में रिहैब करेंगे और क्रिकेट वेस्ट इंडीज के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर इजरायल दौलत की निगरानी में रहेंगे। उनकी इंजरी की जनवरी 2022 में आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज से पहले फिर से जांच होगी। पोलार्ड के पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस लेने के बाद निकोलस पूरन टी20 टीम की कमान संभालेंगे जबकि शाई होप वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।

वेस्ट इंडीज ने जब ऑस्ट्रेलिया को इस साल के शुरुआत में पांच मैचों की टी20 की सीरीज में 4-1 से हराया था, तो उसमें पूरन टीम के कार्यवाहक कप्तान थे। शाई होप पहली बार वनडे की कमान संभालेंगे जबकि पूरन वनडे टीम के उपकप्तान होंगे। पा​क दौरे पर टी20 सीरीज में होप टीम के उप कप्तान होंगे। चलिए एक नजर डालते है टीम के बारे में-

पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम-  वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवॉन थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर

टी20 टीम- निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर।