Hindi News

indianarrative

विराट के ब्रेक पर पूर्व कप्तान ने कहा- ‘ब्रेक लेने में नहीं है दिक्कत’, लेकिन टाइमिंग…

विराट के ब्रेक पर पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

भारतीय टीम में विश्व कप के बाद से बदलावों का सिलसिला जारी है लेकिन बदलती क्रिकेट टीम को लेकर कई मुद्दे भी उठने शुरू हो चुके हैं। जिसमें विराट कोहली का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है हालांकि कोहली ने अभी तक इन बातों पर कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन समय समय पर सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चों का आकलन किया जाए तो उसका निचोड़ कुछ अलग ही निकलता है।

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma के बाद टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका

भारत और साउथ अफ्रीका के श्रींखला से पहले ही रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग के कारण टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं, तभी विराट कोहली ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले एक दिवसीय मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है, उन्होने इसका कारण अपनी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन बताया है पर सोशल मीडिया पर विराट के इस निर्णय के साथ नजर आए वहीं कुछ लोग विराट के बर्ताव पर सवाल भी उठाते नजर आए हैं। फैंस ने विराट कोहली की ईगो को दिक्कत बताया है, तो कुछ ने रोहित पर भी सवाल खड़े किए।

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा टाइमिंग सही होनी चाहिए

भारतीय पूर्व कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट करते हुए कहा कि  मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि ब्रेक लेने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उसकी टाइमिंग सही होनी चाहिए। दोनों के बीच विवाद को लेकर जो भी अफवाहें चल रही हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं। कोई भी क्रिकेट के दूसरे फॉर्म (जिसमें वह कप्तान नहीं हैं) से सन्यास नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़ें- IND VS SA: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए Rohit Sharma

शर्मा की जगह पंचाल

रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद प्रियंक पंचाल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। अगर रोहित वनडे सीरीज तक फिट नहीं हो पाते हैं तो केएल राहुल टीम की कप्तानी करते नज़र आ सकते हैं।