Hindi News

indianarrative

ये स्पेशल अकाउंट खुलवाकर पत्नी को दे खास तोहफा, 60 साल की उम्र में मिलेंगे 1.12 करोड़ रुपये, जाने पूरी डिटेल

courtesy google

अगर आप अपनी को कोई खास तोहफा देना चाहते है तो उनका लिए अकाउंट 'न्यू पेंशन सिस्टम' में खुलवा दे। ये तोहफा आपकी पत्नी को आत्मनिर्भर बनाएगा और भविष्य में सुखद जीवन जीने में भी मदद करेगा। एनपीएस अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा। यही नहीं, हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी। इस अकाउंट से आपकी पत्नी 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी। चलिए आपको बताते है कि इस स्कीम के बार में बारे में-

यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने जब दी कप्तानी छोड़ने की धमकी! इस खिलाड़ी के टीम में आने से हुए थे आग बबूला

आप अपनी पत्नी के लिए सिर्फ 1,000 रुपये से भी एनपीएस अकाउंट खोल सकते हैं। 60 साल की उम्र में एनपीएस अकाउंट मैच्योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी एनपीएस अकाउंट चला सकते हैं। उदाहरण के तौर पर समझे तो, मान लीजिए आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके एनपीएस अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं। अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- खुशी कपूर के बेडरुम की तस्वीरें हुई Leak, फोटोज में दिखाई दिया कुछ अजीब, क्या आपने किया नोटिस?  

इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी। सबसे खास बात कि यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी। आपके 5 हजार पर निवेश पर 10 फीसदी अनुमानित रिटर्न मिलेगा। कुल मिलाकर पेंशन फंड 1,11,98,471 रुपये हो जाएगा। जिसे आप मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं। मंथली पेंशन 44,793 रुपये होगी। एनपीएस केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं। केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है। ऐसे में एनपीएस में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है।