एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने आज पाकिस्तान को 4-3 से मात दी और कांस्य पदक अपने नाम किया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में 4-3 से हराया। भारतीय टीम गत चैंपियन थी, लेकिन सेमीफाइनल में उसे जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 4-3 से नतीजा अपने पक्ष में रखा।
पहले क्वार्टर में हरमनप्रीत ने मैच के दूसरे ही मिनट में शानदार गोल दागा। भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था। इस पर हरमनप्रीत ने गोल दाग भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि, 10वें मिनट में पाकिस्तान ने वापसी की और अफराज ने काउंटर अटैक पर शानदार गोल दागा। इस गोल के साथ स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।
So near yet so far, nothing more to say!
A match which had Pakistan truly fighting it out couldn't finish well.
Team Pakistan aka Green shirts finished fourth in the Asian Hockey Champions Trophy as India grabs the third place
FT: 4-3 (India) #GreenTeam | #KhelKaJunoon | pic.twitter.com/lRPUiXs1CT
— Green Team (@GreenTeam1992) December 22, 2021
दूसरे क्वार्टर में मुकाबला बराबरी का देखने को मिला। भारतीय टीम को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी। 22वें मिनट में हरमनप्रीत के शॉट को पाकिस्तानी गोलकीपर ने आसानी से रोक लिया। इसके अलावा आकाशदीप सिंह ने भी पाकिस्तानी डिफेंस पर काउंटर अटैक जारी रखा। हालांकि, वह गोल नहीं कर सके। दूसरे क्वार्टर की समाप्ती से कुछ सेकंड पहले पेनल्टी कॉर्नर को लेकर मैच कुछ देर के लिए रोक लिया गया। फील्ड रेफरी फैसला सुनाने में असमर्थ थे। इसके बाद टीवी रेफरी को फैसला सुनाने कहा गया। हालांकि, टीवी रेफरी ने फैसला रद्द कर दिया और इस तरह हाफटाइम के बाद स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा।
तीसरे क्वार्टर में भारत-पाकिस्तान ने गोल किए। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही पाकिस्तान का जबरदस्त अटैक देखने को मिला। पेनल्टी कॉर्नर पर पाकिस्तान के अब्दुल राणा ने गोल दागा और अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। यह क्वार्टर खत्म होने से कुछ मिनट पहले भारत का शानदार काउंटर अटैक देखने को मिला। सुमित ने भारत के लिए दूसरा गोल दागा और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर था। आपको बता दें कि दोनों टीमें पहली बार ब्रॉन्ज पदक मैच के लिए आमने-सामने हुईं। 2011 में भारत ने पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। 2012 में पाकिस्तान ने भारत को 5-4 से हराया था। 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से रौंदा था। 2018 में दोनों टीमों को विजेता घोषित किया था।
यह भी पढ़ें- Asian Champions Trophy के सेमीफाइनल में जापान से 5-3 से हारा भारत, ब्रॉन्ज मेडल के लिए अब पाकिस्तान से होगी टक्कर