Hindi News

indianarrative

Asian Champions Trophy के सेमीफाइनल में जापान से 5-3 से हारा भारत, ब्रॉन्ज मेडल के लिए अब पाकिस्तान से होगी टक्कर

Asian Champions Trophy

पिछली बार की चैंपियन टीम भारत सेमीफाइनल में जापान से हार गई है। जापान ने सेमीफाइनल में भारत को 5-3से मात दी है और इसी के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। दूसरे सेमीफाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, जापान की टीम फाइनल में कोरिया का सामना करेगी।  साल 2018में हुई आखिरी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत चैम्पियन बना था, लेकिन वह इतिहास नहीं दोहरा पाया है। 

जापान ने मुकाबले में अटैकिंग शुरुआत की। पहला क्वार्टर पूरी तरह से जापान के नाम रहा। जापान ने पहले क्वार्टर की शुरुआत में ही 2-0की बढ़त बना ली। जापान के लिए पहला गोल शोटा यमादा ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया। वहीं, दूसरा गोल भी पेनाल्टी कॉर्नर पर हुआ, जोकि रैकी फुजीशाम ने दूसरे मिनट में किया। हालांकि दूसरे क्वार्टर में भारत ने वापसी की। भारत ने 17वें मिनट में दिलप्रीत के शानदार गोल की मदद से स्कोर 1-2कर दिया। इसके बाद भारत ने 19वें मिनट में बराबरी करने का मौक गंवा दिया।

24वें मिनट में भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक ने जापान को तीसरा गोल दागने से रोक दिया। इसी मिनट में वीडियो अंपायर ने जापान के पीसी को खारिज कर दिया। हालांकि जापान ने अपना आक्रमण जारी रखा और 29वें मिनट में पेनाल्टी पर एक और गोल दागकर हाफ टाइम तक अपनी बढ़त को 3-1तक पहुंचा दिया। जापान के लिए तीसरा गोल योशिकी किरीशिता ने किया। पहले हाफ में जापान ने चार पीसी हासिल किए जबकि भारत को केवल एक ही मिला।

चौथे और अंमित क्वार्टर में भी जापान ने शानदार खेल दिखाया। भारत ने हरमनप्रीत के गोल से स्कोर 2-5कर दिया। इसके बाद 60वें मिनट में हार्दिक ने गोल करके स्कोर 3-5कर दिया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और इसके बाद भारतीय टीम को और कोई बड़ा चमत्कार नहीं कर पाई और उसे जापान के हाथों 3-5से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही जापान ने राउंड रॉबिन मैच में भारत के हाथों मिली 0-6की हार का बदला भी ले लिया।  

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को लेकर सामने आई बुरी खबर, BCCI ने जारी किया ये बड़ा बयान