केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शतक जमाया, जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत में अपने विचार प्रकट किए। राहुल ने दिन का खेल समाप्त होने तक 248 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए थे। उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया था। केएल राहुल का यह टेस्ट मैचों में सातवां शतक था। केएल राहुल इंडियन टीम के काफी सबसे अच्छे प्लेयर्स में से एक हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते है। केएल राहुल लग्जरी गाड़ियों के काफी शौकीन है। चलिए आपको बताते है कि केएल राहुल के लग्जरी कार कलेक्शन में कौन सी गाड़ियां शामिल हैं-
Thanks @AudiIN for an amazing time and a great driving experience at the BIC. Feel free to gift me an R8 whenever. 😋😄#LifeInTheFastLane pic.twitter.com/lAj5qw627C
— K L Rahul (@klrahul11) May 12, 2017
मर्सीडीज सी43 एएमजी सेडान- केएल राहुल को स्पीड वाली कार पसंद है। मर्सीडीज सी43 एएमजी सेडान उनकी पहली लग्जरी कार थी। यह कार 250kph की टॉप स्पीड तक जाती है। इस कार को 4.7 सेकंड में 0 से 100kph तक पहुंचाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 75 लाख से शुरू होती है।
ऑडी आर 8- केएल राहुल के कार कलेक्शन में यह सबसे महंगी गाड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में ऑडी आर 8 की एक्स शोरूम कीमत 2.30 करोड़ से शुरू होती है और 2.72 करोड़ तक जाती है। इस कार के 2 वेरिएंट मौजूद हैं, जिसमें एक मैन्युअल और दूसरा ऑटोमेटिक है। यह पेट्रोल कार है और इसका इंजन 5204cc है।
बीएमडब्ल्यू एसयूवी- केएल राहुल ने मार्च 2020 में BMW SUV भी खरीदी थी, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। उन्होंने काले रंग की गाड़ी खरीदी थी, जिसकी नंबर प्लेट पर KLR लिखा है। जानकारी के मुताबिक, इस कार की कीमत 70 लाख के आसपास है।
रेंज रोवर वेलार- केएल राहुल के कार कलेक्शन में रेंज रोवर वेलार भी शामिल है। यह गाड़ी लैंड रोवर की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिजाइन से लैस है। यह गाड़ी 230 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। इस कार की कीमत लगभग 83 लाख से शुरू होती है।