Hindi News

indianarrative

भारतीय फौज ने कश्मीर में 2 पाकिस्तानी दहशतगर्दों समेत मार गिराए 6 आंतकवादी, ऑल आउट जारी

जम्मू कश्मीर में सेना के ऑपरेशन से बौखलाया पाकिस्तान

जम्मू कश्मीर में लगातार पाकिस्तान अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे है जिसके लिए उसके आतंकी किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। इस बीच भारतीय सेना ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादियों को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया है। मारे गए चार आतंकियों की पहचान हो गई है। इस मुठभेड़ के बार पाकिस्तान बौखला गया है।

यह भी पढ़ें- PM Modi के मोटरकेड में नई मर्सडीज वेंज यानी चलता-फिरता किला, AK-47 तो दूर बम भी बेअसर

भारतीय सेना लगातार घाटी में सफाई अभियान के तहत आतंकियों को खोज-खोज कर मार रही है। बुधवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि, बुधवार को कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस बार ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में हुई जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया। एक सूत्र की माने तो 5 आतंकियों में से 2 पाकिस्तान से थे। जबकि 2 स्थनीय आतंकी दे और 2 अन्य की पहचान की जा रही है।

इनमें दो स्थानीय आतंकवादी और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है। वहीं सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को कुलगाम के मिरहमा इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- दुनिया में बजेगा भारत का डंका, Indian Army ही नहीं अब पूरी दुनिया की आर्मी चलाएगी भारतीय हथियार! सदमे में चीन-पाकिस्तान

दरअसल, घाटी में आतंकी लगातार अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देते हुए सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। इसी के चलते सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। इससे पहले बुधवार को ही अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि घटनास्थल पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि फिलहाल कश्मीर के दो जिलों अनंतनाग और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि दो स्थानीय आतंकवादी और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया है। अभी तलाश जारी है. एक एम4 और दो एके 47 राइफल बरामद की गई हैं।