Hindi News

indianarrative

Mumbai पुलिस के लिए खतरा बनते जा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 18 IPS समेत 114 पुलिस कर्मी संक्रमित

Mumbai पुलिस के लिए खतरा बनते जा रहा कोरोना

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारने लगा है। कई राज्यों में कोविड़-19 के केसेस के ग्राफ काफी ऊपर हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के अलावा कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। लेकिन सबसे ज्यादा बुरी स्थिति महाराष्ट्र की है। राज्य में कोरोना के मामले इस वक्त देश में किसी भी राज्य से सबसे ज्यादे हैं। अब तक महाराष्ट्र के मुंबई में सबसे ज्यादे मामले मिल रहे हैं। यहां रोज 20 हजार कोरोना के मामेल सामने आ रही है। इसी बीच पुलिस पर भी कोरोना कहर बनकर टूट पड़ी है जिसमें 18IPS अधिकारी और 114 पुलिसकर्मी इस वायरस के चपेट में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें- Corona के गिरफ्त में सुप्रीम कोर्ट के 4 जज, 150 से ज्यादा स्टाफ क्वारंटाइन, एक्सपर्ट्स से जानें कब खत्म होगी ये घातक महामारी?

मुंबई पुलिस के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई है। पुलिस ने कहा, 13 डीसीपी, 4 अतिरिक्त सीपी और एक संयुक्त सीपी (स्तर अधिकारी) सहित 114 पुलिसकर्मियों और 18 वरिष्ठ अधिकारियों में पिछले 48 घंटों में कोविड पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं। पुलिस ने कहा कि अब तक 125 पुलिसकर्मियों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया है। इस बीच, मुंबई ने पिछले 24 घंटों में 19,474 नए कोविड ​​-19 मामले दर्ज किए और सात मौतें दर्ज कीं।

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर आई डरावनी रिपोर्ट- अगर ऐसा रहा हाल तो एक दिन में आएंगे 10 या 20 लाख नहीं बल्कि इतने लाख केस

बता दें कि, महाराष्ट्र की स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44,388 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 69,20,044 हो गई। इसके अलावा 12 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,639 तक पहुंच गई है। एक दिन पहले राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 मामले सामने आए थे और 13 रोगियों की मौत हुई थी। इसके साथ ही नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 1,216 मामले सामने आ चुके हैं।