Hindi News

indianarrative

तेजी से ऊपर भाग रहा Corona का ग्राफ! डरा रहे मौत के आंकड़ें, यही हाल रहा तो एक दिन में आएंगे इतने लाख केस

भारत में तेजी से बढ़ रहा Coronavirus

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने दुनिया के साथ-साथ देश की भी कमर तोड़ कर रख दी थी। दूसरी लहर में पूरे देश में हाहाकार देखने को मिलो। कहीं ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान गई तो कहीं अस्पताल में बेड ही नहीं मिला और मरीज ने बिना इलाज के ही दम तोड़ दिया। अब देश में तीसरी लहर आ गई है और तेजी से संक्रमण फैल रहा है। कोरोना के मामलों में हर रोज तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले सामने हैं।

यह भी पढ़ें- Mumbai पुलिस के लिए खतरा बनते जा रहा कोरोना, पिछले 24 घमटे में 18 IPS समेत 114 पुलिस कर्मी संक्रमित

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़े की माने तो पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए हैं, जबकि 146 लोगों की मौत दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 46,569 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए। संक्रमण के नए मामले रविवार के मुकाबले 12.6 फीसदी ज्यादा हैं। नए केस आने के बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,57,07,727 हो गई है।

कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या भी इस दौरान बढ़ी है। हालांकि इस रफ्तार बहुत कम है। इससे पता चलता है कि ओमिक्रॉन दूसरी लहर जितना खतरनाक नहीं है। 2 जनवरी तक खत्‍म हुए सप्‍ताह में जहां कोरोना से 495 मौतें दर्ज की गई, वहीं 9 जनवरी तक खत्‍म हुए पिछले सप्‍ताह में महामारी से 761 मौतें हुईं। सभी राज्‍य सरकार के आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए तो 27 दिसंबर-2 जनवरी के बीच 2,020 मौतें हुईं, जबकि 3 जनवरी-9 जनवरी के बीच 1,868 मौतें हुईं।

यह भी पढ़ें- तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर आई नई रिपोर्ट, वैज्ञानिकों ने बताया दूसरी लहर से कितना है खतरनाक?

ओमीक्रॉन की बात करें तो, इसके मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। नए आंकड़ों के मुताबकि इस वेरिएंट के 4,033 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 1,552 लोग ठीक भी हुए। ओमिक्रॉन से संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में 1,216, राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333, गुजरात में 236 हैं।