पाकिस्तान कंगाली की दलदल में इस कदर डूब गया है कि महंगाई का चोला ओढ़ना पड़ रहा है। आलम ये है कि इमरान खान सरकार को कंडोम पर भी टैक्स लगाना पड़ रहा है। दरअसल, नेशनल असेंबली में वित्त विधेयक 2021, के तहत इमरान खान सरकार ने 144 सामानों पर 17 फीसदी की दर से जीएसटी लगा दी। जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान पर जमकर हमला बोला। बिलावल ने कहा कि पीएम इमरान खान पाकिस्तान के लिए सदी की सबसे बड़ी त्रासदी हैं।
बिलावल ने कहा कि इमरान खान सरकार 'टैक्स की सुनामी' लाने जा रही है। उन्होंने 'प्लेब्वॉय' की छवि रखने वाले पीएम इमरान खान के ऊपर निजी हमला करते हुए कहा कि पीटीआई सरकार ने कंडोम पर भी टैक्स लगा दिया जिसकी एक 'खिलाड़ी' से उम्मीद न थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत में जो जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, हम न तो उनके खाने-पीने, शिक्षा, रोजगार का बंदोबस्त कर सकते हैं। पूरी दुनिया में गर्भनिरोधक को बढ़ावा दिया जा रहा है और पाकिस्तान इस पर टैक्स लगा रहा है। देश में एचआईवी और एड्स का संकट है जो हमारे मीडिया और देश में पता नहीं चल रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में यह गंभीर मसला है, इसके बाद भी कंडोम पर टैक्स लगाया जा रहा है। बता दें कि निजी जीवन में इमरान खान प्रधानमंत्री बनने से पहले अपनी 'प्लेबॉय' छवि के लिए मशहूर रहे हैं। इमरान ने आधिकारिक तौर पर 4 शादियां की हैं लेकिन उनके कई महिलाओं के साथ संबंध रह चुके हैं। इमरान खान के पिछले दिनों दिए रेप के बयान पर पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतह ने कहा था, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिलिए। दुनियाभर में महिलाओं के साथ अनगिनत यौन हरकते करने वाले इमरान खान वर्तमान समय में वह अपनी चौथी पत्नी के साथ हैं। वह अपने देशवासियों के महिलाओं के साथ रेप से बचाव के लिए बुर्का को बढ़ावा दे रहे हैं।