हार्दिक पांड्या के बीते दिन काफी बुरे दिनों से गुजर रहे है। वो इसलिए क्योंकि, हार्दिक चोटिल हैं और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। लेकिन अहमदाबाद की ओर से हार्दिक पांड्या को काफी अच्छे संकेत मिले। बताया जा रहा है कि पांड्या टीम के कप्तान बन सकते हैं। आप सभी भी सोच रहे होंगे कि पांड्या पर अहमदाबाद की टीम क्यों दांव लगा रही है।
BREAKING 🚨
Hardik Pandya Will Be The Captain Of Ahmedabad IPL Franchise.#IPL2022 #Ahmedabad #HardikPandya pic.twitter.com/Hb1uFZBCHm
— 𝓜𝓻𝓲𝓽𝓾𝓷𝓳𝓪𝔂 𝓢𝓸𝓷𝓲 (@Mritunjaysoni31) January 10, 2022
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने खूब मेहनत कर रहे है। उन्होंने अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया है। नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जमकर पसीना बहाया है। कोई भी खिलाड़ी बड़ा नहीं होता है, बड़ी होती है उसकी मेहनत। हार्दिक ने उसी मेहनत के दम पर आज ये मुकाम पाया है। हार्दिक आईपीएल के सबसे चहेते प्लेयर्स में से एक रहे हैं। मुंबई की जान माने जाते रहे हैं। आज मुंबई इंडियंस जिस मुकाम पर है, उसमें हार्दिक का रोल काफी अहम रहा है।
Hardik Pandya will be the captain of the brand new Ahmedabad franchise (not Shreyas). They're getting Rashid Khan on board too.
Action-packed week. : )
— KSR (@KShriniwasRao) January 10, 2022
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: यहां निकली बंपर वैकेंसी, एक लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें कैसे
मुंबई की तरफ से 92 मैच खेलते हुए पांड्या ने 1476 रन बनाए हैं, साथ ही 42 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस बार अगर ये सब रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं तो आईपीएल इतिहास में पहली बार हार्दिक मुंबई के अलावा दूसरी टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। अब हार्दिक के पास एक बार फिर मौका है छा जाने का। कई इंटरनेशनल सीरीज आ रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में हार्दिक आईपीएल में धूम मचाने के बाद टीम में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।