Hindi News

indianarrative

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर आई ये बड़ी अपडेट, आजादी के 75 वर्ष पर पहली बार होने जा रहा ऐसा

courtesy google

आजादी के 75 वर्ष में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जो इतिहास रच देगा। दरअसल, पहली बार ऐसा होगा कि गणतंत्र दिवस पर परेड आधा घंटा देरी से शुरू होगी। गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी बम मिलने से गणतंत्र दिवस की परेड को सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। हालत ये है कि परेड रूट की बम निरोधक दस्ते से दिन में दो बार चेकिंग करवाई जा रही है। इस बार सुरक्षा व्यवस्था को बहुत ही कड़ा किया गया है। आपको बता दें कि हर साल परेड सुबह दस बजे शुरू होती थी, लेकिन इस बार साढ़े दस बजे शुरू होगी। झांकियां लालकिले तक जाएंगी, जबकि दस्ते नेशनल स्टेडियम पर ही रूकेंगे।

यह भी पढ़ें- यहूदियों को बंधक बनाने वाला पाकिस्तानी आतंकी फैसल अकरम मारा गया, Pak PM इमरान खान की ओर शक की सुई

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बार कोरोना प्रोटोकाल और श्रृद्धाजलि सभा के कारण परेड देरी से शुरू होगी। अभी परेड का जो अभ्यास चल रहा है उसमें भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। झांकियां और दस्ते में शामिल जवान व कलाकारों को किसी से मिलने नहीं जा रहा है और न ही उनके पास किसी को जाने दिया जा रहा है। वह बस में आते हैं और अभ्यास में शामिल होकर वापस बस से चले जाते हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में शहिद हुए पुलिसकर्मियों को इंडिया गेट पर श्रृंद्धाजलि दी जाएगी। इस कारण परेड लेट होगी।

यह भी पढ़ें- Tuesday Remedies: संकट मोचन हनुमान को करें ऐसे करें प्रसन्न, हर मंगलवार को करें सिर्फ ये एक उपाय

वहीं गाजीपुर फूलमंडी में आईईडी मिलने से इस बार सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए राजपथ और परेड रूट पर सुरक्षा को बहुत की कड़ा कर दिया गया है। परेड रूट और राजपथ लॉन आदि पर बम निरोधक दस्ते से दिन में दो-दो बार चेकिंग करवाई जा रही है। ऐसा न हो कि कोई बम रख गया हो, इसके लिए पूरे एरिया की दो बार तलाशी ली जाती है। सुरक्षा को कितना कड़ा किया गया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात में भी पुलिसकर्मी राजपथ पर तैनात किए गए हैं। रात में अलग पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होती है, जबकि दिन में अलग पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होती है। आईईडी मिलने से पहले तक राजपथ पर दिन में ही सुरक्षा रहती थी।