Hindi News

indianarrative

इन दो देशों के बीच जल्द शुरू हो सकती है जंग- कई देशों ने अपने नागरिकों को बुलाया वापस

अफगानिस्तान जैसे इस देश के हालात

इस वक्त दुनिया के कई देशों में युद्ध के हालात हैं। अफगानिस्तान का ही ले लें तो पिछले साळ 15 अगस्त को तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने से लोगों में काफी खौफ है जिसके बाद लाखों लोगों ने देश छोड़ दिया। इसके साथ ही कई और देश हैं जिनके बीच हालात ठीक नहीं है। चीन और ताइवान के बीच भी इन दिनों युद्ध जैसे हालात हैं। चीन लगातार ताइवान के सैन्य क्षेत्र में अपने लड़ाकू विमान भेज कर डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। इन देशों के अलावा रूस और यूक्रेन के बीच भी युद्ध के हालात बने हुए हैं। जिसके बाद से कई देशों ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस बुलाना शुरू कर दिया है साथ ही यात्रा को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें- US-China में कहीं युद्ध तो नहीं शुरु हो गया? साउथ चीन सागर में अमिरकी एयरक्राफ्ट कैरियर से टकराया F-35 फाइटर जेट

दरअसल, कनाडा ने यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अपने नागरिकों को बहुत जरूरी होने पर ही यूक्रेन की यात्रा करने की सलाह दी है। कनाडा के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा कि, रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे तनाव और दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते सैन्य जमावड़े के कारण खतरा बढ़ रहा है ऐसे में यूक्रेन की गैर ज़रूरी यात्रा से बचें।

इससे पहले सोमवार को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने भी यूक्रेन में अपने कुछ राजनयिकों और उनके परिवारों को वहां से निकलने की इजाजत दी थी। अन्य देश भी इस बात पर तैयार हैं कि अगर स्थिति और बिगड़ती है तो उन्होंने भी अपने लोगों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- बीच सभा में कैमरे के सामने पत्रकार को अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden देने लगे गाली

हालांकि, रूस उन सभी दोवों पर लगातार खंडर नकर रही है जिसमें कहा जा रहा है कि वो यूक्रेन पर जल्द ही हमला करने वाली है। रूस दूसरी ओर यह भी कह रहा है कि वह रूसी सीमाओं के पास नाटो की बढ़ती सैन्य गतिविधि को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानता है। दरअसल, अमेरिका का कहना है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो यूक्रेन से पहले रूस की अमेरिकी सैनिकों से जंग होगी। इसी को लेकर अमेरिका के साथ ही रूस की खुब तानातानी चल रही है।