बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 फरवरी को चीन जाएंगे। आपको बता दें कि 3 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन दौरे पर है। ऐसे में इमरान खान चीन में पुतिन के साथ मुलाकात की उम्मीद कर रहे है। लेकिन रुस की ओर से साफ कर दिया गया है कि व्लादिमीर पुतिन शी जिपिंग के अलावा किसी और से मुलाकात नहीं करेंगे। रुस की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन के कार्यक्रम में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ 'फुल-स्केल' बातचीत के अलावा कोई द्विपक्षीय बैठक शामिल नहीं है।
पुतिन के चार फरवरी को चीन दौरे पर जाने की संभावना है। अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने बीजिंग विंटर ओलिंपिक का बहिष्कार किया है। ऐसे में इमरान को उम्मीद थी कि वह पुतिन के साथ चीन में मंच साझा करके अपनी एकता को प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे। बीजिंग विंटर ओलिंपिक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए एक शक्ति प्रदर्शन भी है। यह कार्यक्रम 4 फरवरी से 20 फरवरी तक बीजिंग के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जाएगा। रूस, चीन और पाकिस्तान का एक साथ आना पूरे एशिया की शांति और स्थिरता को प्रभावित कर सकता है।
यह भी पढ़ें- मगरमच्छ के आंसू बहाकर चीन से भीख मांगेंगा इमरान खान, ड्रैगन के सामने फैलाएगा फटी झोली
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले साल इस्लामाबाद का दौरा कर हथियार देने तक का वादा किया था। वहीं, इमरान खान और व्लादिमीर पुतिन चार महीनों में कम से कम तीन बार फोन पर बात कर चुके हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन से सीपीईसी से जुड़े प्रॉजेक्ट्स के लिए और अधिक फंड मांगने के लिए बीजिंग जाने वाले हैं। वह दुनिया के पहले ऐसे नेता बन सकते हैं, जो महामारी शुरू होने के बाद चीन पहुचेंगे। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आमंत्रित किया है।