Hindi News

indianarrative

India Vs West Indies: तबाह हो रहा ‘हार्दिक पांड्या 2.0’ का करियर, देखकर भी अनजान बन रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा

courtesy google

6 फरवरी से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे सीरीज मैच खेला जाने वाला है। इस सीरीज में भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी भी हो रही है। इस टीम के सलेक्शन में एक खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी हुई है। इस खिलाड़ी को अगला हार्दिक पांड्या कहा जाता है। इस खिलाड़ी का नाम वेंकटेश अय्यर है। वेंकटेश अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने का मौका दिया गया था, लेकिन इस प्लेयर को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

यह भी पढ़ें- मगरमच्छ के आंसू बहाकर चीन से भीख मांगेंगा इमरान खान, ड्रैगन के सामने फैलाएगा फटी झोली

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था। अय्यर को इस दौरे पर दो मैचों में मौका दिया गया था। जिसमें वो कोई भी विकेट लेन में नाकाम रहे थे और बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया था। माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या की जगह वेंकटेश अय्यर को आने वाले समय में टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन टीम में ये ऑलराउंडर अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहा है। वेंकटेश को टीम में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में ये बात तो साफ नजर आ रही है कि ये खिलाड़ी सेलेक्टर्स को ज्यादा पसंद नहीं आया है। अब वेंकटेश को टीम में आने के लिए शायद थोड़ा और समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें- PUBG ने पाकिस्तानी लड़के को बनाया खूंखार कातिल, खेलने से रोका तो मां-बाप पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

सुपरस्टार बल्लेबाज और टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चोट से उबरते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी की है। साउथ अफ्रीका दौरे से वह बाहर थे। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। दीपक हुड्डा, रवि विश्वनोई  और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. इन प्लेयर्स के दम पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज  के खिलाफ कमाल कर सकती है। भारतीय वनडे टीम की बात करें तो रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।