उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। समाजवादी पार्टी इस बार बीजेपी को हराने के लिए पूरी जोर के साथ मैदान में उतरेगी तो वहीं, बसपा और कांग्रेस का इरादा भाजपा का वोट काटना होगा। चुनाव से पहले राजनीति पार्टियां एक दूसरे पर जमकर बरस रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जमकर बरसते हुए कहा है कि अब माफिया सिर्फ तीन जगह हैं। पहला यूपी के बाहर और दूसरा जेल में लेकिन, इसके बाद तीसरे माफिया को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि, तीसरा माफिया सपा के प्रत्याशियों की लिस्ट में रहते हैं।
अमित शाह ने अलीगढ़ की अतरौलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा समेत पूर्व की मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) सरकार भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने देश को सुरक्षा प्रदान की है। आज जो भी भारत पर बुरी नजर डालता है उसे उसी के भाषा में जवाब दिया जाता है। जबकि दिल्ली में पहले की सरकार खामोशी से ये सब देखा करती थी।
उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। 10 साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार थी, सपा-बसपा इसका समर्थन करते थे और पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे। हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे और दिल्ली में प्रधानमंत्री के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती। मौनी बाबा मौन रहते। लेकिन जब बीजेपी की सरकार आई तो आतंकियों को यह पता नहीं था कि सरकार अब बदल चुकी है। उन्होंने उरी और पुलवामा किया, लेकिन इस बार बीजेपी की सरकार थी, जिसने 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकियों का सफाया किया।
इसके बाद सहसवां में उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, बुआ भतीजा के राज में यूपी माफिया सेंटर बन गया था। अब माफिया सिर्फ तीन जगह पाए जाते हैं, एक यूपी से बाहर, दूसरा बदायूं जेल में और तीसरा सपा के प्रत्याशियों की लिस्ट में। क्या तीन साल में किसी ने आजम खान और मुख्तार अंसारी को देखा है? इसके आओगे उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव लाल बत्ती-हरी बत्ती का खेल खेलेंगे। वह विकास को लाल बत्ती और माफियाओं को हरी बत्ती दिखाएंगे।