Hindi News

indianarrative

AIMIM के चीफ असदउद्दीन ओवैसी की कार पर हमला, एक बदमाश असलह समेत गिरफ्तार

ओवैसी की कार पर हमला

मेरठ में चुनाव प्रचार कर वापस दिल्ली लौट रहे एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असद उद्दीन ओवैसी ने अपनी कार पर हमले का दावा किया है। ओवैसी ने घटना का ट्वीट भी जारी किया है। ओवैसी ने कहा है कि हमलावरों ने घात लगाकर हमला किया है लेकिन ईश्वर की कृपा से सुरक्षित हूँ। ओवैसी ने मोदी और योगी दोनों सरकारों से मांग की है कि घटना त्वरित और निष्पक्ष जांच करवाएं। उन्होंने यह भी कहा है कि वो चुनाव आयोग से भी इस बारे में बात करेंगे।

उधर, पुलिस का कहना है कि घटना में प्रयुक्त हथियार और एक हमलावर को पकड़ लिया गया है। जल्द ही पूरी साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा। उधर, कुछ लोग इस घटना का संशय की नजर से भी देख रहे हैं। क्यों कि घात लगाकर गोली चलाई जाती तो जमीन से कम से कम 4 से 5 फुट ऊपर गोली लगनी चाहिए। क्योंकि जिस रेंज रोवर कार में ओवैसी बैठे थे उसका ग्राउन्ड क्लिएरेंस ही केवल 8  फिट और लगभग 3 इंच होता है। अगर ये शूटर घात लगाकर बैठे थे और ओवैसी की जान ही लेना चाहते तो गोलियां कम से कम गाड़ियों के शीशे को भेद कर अंदर जानी चाहिए। अगर हमला हबड़-दबड़ में किया गया तो भी गोली तो गेट खोलने वाले हेंडल के आस-पास तक पहुंचनी चाहिए थी।

बहरहाल, हापुड़ के एडिशनल एसपी ने कहा है कि गोली चलाने वाले में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे हथियार भी बरामद हुआ है। जांच चल रही है। फरार हमलावर की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हमलावर से पूछताछ चल रही है। हमले का क्या मकसद था इस बात की जानकारी की जा रही है।

उधर, असद उद्दीन ओवैसी ने कहा है कि चुनाव के समय किसी सिटिंग एमपी पर इस तरह का हमला राज्य सरकार की जिम्मेदारी तय करता है। अपने फायरी स्पीच के लिए पहचाने वाले असद उदद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनके बहुत से दुश्मन हैं। इस हमले के पीछे किसका दीमाग है यह पता लगाना पुलिस प्रशासन का काम है।

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि असद उद्दीन ओवैसी की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन को नुकसान हो रहा था। लेकिन यह कहना जल्दवाजी होगी कि इस हमले में किसका हाथ हो सकता है।

 इससे पहले आज सुबह यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश की गई थी। सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमला करने वाले को भी पकड़ लिया गया था। उसके पास से जहर भी बरामद हुआ था।

 

असद उद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले से हुई पूछताछ पर मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि जल्द ही लॉजिकल कॉनक्लूजन पर पहुंचेंगे। फॉरेंसिक रिपोर्ट आना बाकी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट से हमले के बारे में बहुत कुछ सुराग मिलेंगे। हमलावर के नाम पर प्रवीण कुमार ने कहा कि उसके गांव से पता करवाया जा रहा है कि उसका जो भी एबीसीडी नाम बताया जा रहा है वही नाम है या कुछ और नाम है।