उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं और भाजपा ने शानदार जीत हासिल करते हुए अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ 272 सीटें जीती हैं। राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी ने अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ 125 सीटों पर सिमट कर रह गई। ऐसा लग रहा है लगातार तीसरी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरी तरह से टूट गए हैं जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देने की बात कही है। उनके साथ ही आजम खान ने भी कहा है कि वो भी अपना पद छोड़ देंगे।
अखिलेश यादव करहल से जीतने में कामयाब हुए हैं। वहीं रामपुर से आजम खान ने जीत हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे देंगे। इसके साथ ही खबर यह भी है कि आजम खान भी रामपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे। इसका मतलब साफ है कि दोनों सीटों पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होंगे। मौजूदा समय में दोनों ही नेता सांसद हैं और आगे भी सांसद के तौर पर ही काम करना चाहते हैं। अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद हैं जबकि आजम खान रामपुर से सांसद हैं।
बता दें कि, अखिलेश यादव के नेतृत्व में ये सपा ने तीसरा चुनाव लड़ा। जिसमें सपा अपनी छाप छोड़ने में नाकाम हुई है। अखिलेश यादव अपनी सीट निकाल पाने में जरूर कामयाब रहे, लेकिन वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यदि लड़ेंगे तो किस सीट से लड़ेंगे, इस बारे में बहुत बाद में फैसला लिया गया। उनकी इस देरी पर भी प्रतिस्पर्धी पार्टियों ने चुटकी ली थी। अखिलेश यादव हालांकि करहल से चुनाव लड़े और जीते। ऐसे में अखिलेश ने सांसद बने रहना उचित समझा, यही निर्णय आजम खान ने भी लिया है। आगामी लोकसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक समीकरणों के चलते यह फैसला किया गया।