Hindi News

indianarrative

CM योगी आदित्यनाथ के जीत पर America में निकाली गई ‘हाउडी योगी’ कार रैली, Pakistan बोला ये कैसे हो…

America में मन रहा CM योगी आदित्यनाथ के जीत का जश्न

उत्तर प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिली है और राज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद का शपथ लेने जा रहे हैं। जिसका जश्न देश भर में बीजेपी समर्थकों में देखने को मिल रहा है। सीएम योगी के जीत का जश्न सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया में भी मनाई जा रही है। अमेरिका में लोग जमकर सीएम योगी के जीत का जश्न मना रहे हैं। यहां के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में जहां हाउडी मोदी का आयोजन हुआ था अब वहीं पर रह रहे भारतीयों ने हाउडी योगी 2022 के नाम से एक कार रैली का आयोजन किया।

रैली में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि हमने योगी आदित्यनाथ के फिर से मुख्यमंत्री चुने जाने के समर्थन में रैली का आयोजन किया। हमारा मानना है कि वह अपराध में कमी, माफिया दमन, बुनियादी ढांचे के निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, महिला अधिकार, यूपी के करोड़ों योग्य निवासियों की देखभाल में किए गए शानदार काम को जारी रख सकते हैं। रैली में शामिल लोगों ने कहा कि यूपी में इन सभी कार्यों को धर्म, जाति, लिंग या राजनीतिक संबद्धता के आधार पर बिना किसी भेदभाव के किया गया है।

ह्यूस्टन में प्रवासी भारतीय समुदाय के यूपी के साथ मजबूत व्यक्तिगत, पारिवारिक और भावनात्मक संबंध हैं। इस समुदाय का मानना है कि यूपी का आर्थिक विकास, अपराध में कमी, महिला सशक्तिकरण और मानवाधिकारों में इसकी प्रगति सुरक्षित रहे और बिना किसी बाधा के आगे बढ़े।