Hindi News

indianarrative

योगी सरकार का चला डंडा तो बेटे संग फरार हो गए Haji Yakub Qureshi, पुलिस ने कुर्क कर ली 100 करोड़ की जायदाद

UP पुलिस ने कुर्क की Haji Yakub Qureshi 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

Haji Yakub Qureshi: उत्तर प्रदेश में अब पहले जैसा नहीं रह गया कि कोई भी माफिया यहां अपनी दबंगई से सबको धमकी देता फिरेगा। यहां अब माफिया या तो जेल में हैं या फिर हमेसा के लिए ऊपर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया। प्रदेश के बड़े से बड़े माफियाओं ने घूटने टेक दिया। मुख्तार अंसारी, अतिक अहमद, विकास दूबे जैसे माफियाओं पर योगी सरकार का बुलडोजर जब चला तो बाकी के माफिया अपने-आप समझ गए कि अब उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। विकास दूबे तो एनकाउंटर में मारे गए बाकी दोनों इस वक्त जेल में हैं। अब योगी सरकार का डंडा उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एंव बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी याकुब कुरैशी पर चलता है।

कुर्क हुआ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

हाजी याकूब कुरैशी इस वक्त फरार हैं ऐसे में मेरठ जिला प्रशासन ने एक मुकदमे के सिलसिले में उनकी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को बुधवार को कुर्क कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने यहां बताया कि पिछली 31 मार्च को हापुड़ रोड स्थित कुरैशी की फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में पुलिस-प्रशासन व कई अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई में करीब 5 करोड़ रुपये कीमत का अवैध मांस पकड़ा गया था। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध तरीके से मांस की पैकिंग करते 10 कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

कुरैशी के साथ दोनों बेटे भी फरार

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने आगे बताया कि, इस मुकदमे में याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज समेत 17 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। कुरैशी के घर पर कुर्की वारंट चस्पा किया गया था, जिसमें आदेश दिया था कि कुरेशी अपने परिवार के साथ कोर्ट में पेश हो जाएं, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि इसी मामले में हाजी याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे फरार हैं। कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन की टीम ने बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कुरैशी की कोठी और फैक्ट्री पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली है।

इससे पहले भी अप्रैल में याकूब के परिजन समेत फैक्ट्री के 6 बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए थे। पुलिस ने याकूब की मीट फैक्ट्री अल फहीम के संबंध में एक और मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान 6 बैंक अकाउंट को सीज किया, इनमें कुल अमाउंट लगभग 68 लाख रुपये बताए गए थे। पुलिस ने याकूब की मीट फैक्ट्री और दोनों बेटों के बैंक खाते सीज कर दिए थे। इससे पहले कुरैशी के अस्पताल को भी पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराए जाने के आरोप में शील किया गया था।