इमरान खान जब प्रधानमंत्री बने थे तब वो नए पाकिस्तान का सपना लेकर चले थे। लेकिन उनके ही सरकार में देश में इतना भ्रष्टाचार बढ़ा जितना कभी नहीं बढ़ा था। इमरान खान के आने के बाद से पाकिस्तान का हाल बेहाल है। आम जनता महंगाई की मार खा रही है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने के दामों में इतना इजाफा हो गया है कि दूध 200 रुपये लीटर बीक रहा है। इसके साथ ही दुनिया में भी पाकिस्तान की छवी लागातार खराब होते जा रही है। जिसके चलते दुनिया का कोई भी देश पाकिस्तान को पैसा देना तो दूर निवेश करने तक से हिचकिचा रहा है। अब उसके खुद के दोस्त ने पाकिस्तान को एक पैसा तक देने से मना कर दिया है।
Also Read: नई जंग की तैयारी में ड्रैगन! बना रहा 7,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने वाला हाइपरसोनिक प्लेन
पाकिस्तान की आर्थिक संकट को सुधारने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को बढ़ाने के प्रयासों में विफल रहे प्रधानमंत्री इमरान खान को अब सऊदी अरब से बड़ा झटका लगा है। सऊदी अरब के साथ हुआ 20 अरब डालर का करार अभी भी अमल में नहीं आ पाया है और सऊदी से इस्लामाबाद को काफी उम्मीदें थीं। यह समझौता पिछले साल सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इस्लामाबाद दौरे के दौरान हुआ था। इस्लाम खबर की माने तो, इस्लामाबाद द्वारा 10 अरब अमेरिकी डॉलर की सऊदी अरामको तेल रिफाइनरी का काम भी शुरू नहीं हुआ है, जो पाकिस्तान के लिए बहुप्रतीक्षित घोषणा थी। घटते एफडीआई से चिंतित इमरान खान ने अक्टूबर 2021 में सऊदी-पाकिस्तान इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए सऊदी कंपनियों और उद्यमियों से पाकिस्तान में निवेश करने का आग्रह किया था।
पाकिस्तान में भ्राटाचार के कारण और अपर्याप्त बुनियादी ढांचे जैसे पानी, गैस, बिजली और कनेक्टिविटी की सही तरीके से व्यवस्था न होने के चलते कंपनियां निवेश करने से हिचकिचा रही हैं। वहीं, पाक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, सऊदी कंपनियों ने पाक निवेश नीति में स्थिरता और पारदर्शिता की कमी के बारे में चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही निवेशकों को लगातार राजनीतिक दखल और सार्वजनिक विरोध के कारण अशांति से भी हतोस्साहित किया गया। कुशल श्रम शक्ति की कमी भी पाकिस्तान के सामने निवेश की बड़ी बाधा है।
अब कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले हफ्ते चीन यात्रा पर जाने वाले हैं और इस दौरान वो चीन से तीन अरब डॉलर कर्ज के लिए राजी करने की कोशिश करेंगे। इमरान खान तीन फरवरी से बीजिंग का दौरा करेंगे।