Hindi News

indianarrative

7,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने वाली हाइपरसोनिक प्लेन बना रहा China, एक घंटे में पहुंच जाएगी बीजिंग से New York

नई जंग की तैयारी में ड्रैगन

जिस तरह से उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मिसाइलों की भूख समाप्त होने के नाम नहीं ले रही है उसी तरह से अब ड्रैगन की भी हथियारों की भूख बढ़ते जा रही है। चीन लगातार अपने हथियारों के जखिरा में इजाफा कर रहा है। चीन की एक कंपनी ने बीजिंग और न्यूयॉर्क के बीच एक घंटे में उड़ाने भरने में सक्षम हाइपरसोनिक प्लेन पेश किया है।

Also Read: जख्मी सैनिक को ओलंपिक मशाल देने पर America ने China से कहा- उइगर मुस्लिमों के खून से रंगे हैं तुम्हारे सिपाही के हाथ, कुछ तो शर्म करो…

इस हाइपरसोनिक विमान को हैरान कर देने वाली 7,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। इसका परीक्षण अगले साल शुरू होने वाला है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि ये विमान हवा में उड़ान भरने के लिए 2024 तक तैयार हो जाएगा। स्पेस ट्रांसपोर्टेशन (Space Transportation) नामक कंपनी द्वारा इस विमान को तैयार किया जा रहा है। कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें विमान को विंग से अलग होते हुए देखा गया। इसके विंग को शक्तिशाली रॉकेट के जरिए ताकत मिलती है। एक बार उड़ान भरने के बाद विमान अपने गंतव्य की ओर बढ़ जाता है। विमान के रवाना होने के बाद विंग और रॉकेट बूस्टर लॉन्च पैड पर वापस लौट जाते हैं। अपने गंतव्य पर पहुंटने पर विमान के अगले हिस्से से तीन पहिए बाहर आते हैं, जिनकी मदद से लैंडिंग होती है। कंपनी ने कहा है कि ये विमान न्यूयॉर्क और चीन की राजधानी बीजिंग के बीच की दूरी को एक घंटे में पूर कर देगा। चीन ने हाल ही में अल्ट्रा फास्ट स्पेस प्लेन बनाने की याजना का भी खुलासा किया था।

Also Read: कहीं खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी तो नहीं मार रहे अंतरराष्ट्रीय समुदाय! Taliban को देने वाले हैं मान्यता

हाइपरसोनिक विमान चीन की हाई-टेक योजनाओं में प्रमुख हैं, क्योंकि ड्रैगन ने इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में धन और संसाधनों को लगाया है। पिछले साल के अंत में चीन ने एक ऐसे विमान की योजना का अनावरण किया था, जो एक घंटे के भीतर पृथ्वी में कहीं पर भी दस लोगों को ले जा सकता था। विमान के प्रोटोटाइप में फ्रांसीसी और ब्रिटिश डिजाइन किए गए कॉनकॉर्ड के समान डेल्टा विंग की एक जोड़ी है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बताया कि प्रस्तावित 148 फीट का हाइपरसोनिक विमान बोइंग 737 विमान से बड़ा है. विमान के मुख्य भाग के ऊपर दो इंजन लगे हुए हैं।