Hindi News

indianarrative

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से शुरू हुई आज की सुबह, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, देखें अपने शहर का हाल

courtesy google

दिल्ली-एनसीएर में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया हुआ है, ताकि बच्चे और बुजुर्ग अपनी सेहत का ख्याल रखें। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार यानी 9 फरवरी को बिजली चमकने और गरज के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी। बारिश और बूंदाबांदी को लेकर आईएमडी की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई।

यह भी पढ़ें- PSL: क्रिकेट मैदान में ससुर-दामाद की जंग, शाहिद अफरीदी के अपने ही जमाई को चटाई धूल, शानदार जीत की हासिल

मौसम विभाग के अनुसार, आज कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली के नरेला, बवाना, हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, गुरुग्राम, जींद, हिसार, सिवानी, गन्नौर, रोहतक, झज्जर, यूपी के बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, राजस्थान के पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली और आसपास के क्षेत्रों में आज मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक हिजाब विवाद में कूदा पाकिस्तान, मलाला यूसुफजई ने कही ऐसी बात कि सुन खौल जाएगा खून

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.5 डिग्री  व अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 45 से 95 फीसदी रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ मध्यम स्तर तक की बारिश जारी रहेगी। इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। अधिकतम 22 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता खत्म होने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।