Hindi News

indianarrative

बड़ी बुरी है दखलअंदाजी की आदत, कर्नाकट हिजाब विवाद में कूदा पाकिस्तान, भारत को घेरने की कोशिश

courtesy google

कर्नाटक में हिजाब विवाद पर स्थिति बिगड़ती ही जा रही है।राज्य के कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल चल रहा है। एक तरफ मुस्लिम छात्राएं स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहन अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र भगवा स्कॉफ पहन इसका विरोध कर रहे है। इस विवाद पर अब पाकिस्तान ने भी दखल देना शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई और पत्रकार हामिद मीर ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें- PSL: क्रिकेट मैदान में ससुर-दामाद की जंग, शाहिद अफरीदी के अपने ही जमाई को चटाई धूल, शानदार जीत की हासिल

मलाला यूसुफजई ने स्कूलों और कॉलेजों में लड़कियों को हिजाब पहनकर प्रवेश देने से रोकना भयावह बताया है। इस मामले पर टिप्पणी करते हुए मलाला ने अपने ट्वीट में लिखा- 'हिजाब पहने हुई लड़कियों को स्कूलों में एंट्री देने से रोकना भयावह है। कम या ज्यादा कपड़े पहनने के लिए महिलाओं का वस्तुकरण किया जाता है। भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिये पर जाने से रोकना चाहिए।' वहीं घटना के वीडियो को रीट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने लिखा- 'मार्टिन लुथर किंग ने एक बार कहा था- नफरत को नफरत से खत्म नहीं किया जा सकता, नफरत को केवल प्यार से खत्म किया जा सकता है। इस दृश्य को देखिए… एक अकेली मुस्लिम लड़की को कट्टरपंथी हिंदुओं की एक बड़ी भीड़ परेशान कर रही है। अकेली लड़कियों को घेरकर नफरत को मत बढ़ाओ।'

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का शायराना अंदाज! राहुल गांधी के लिए पेश की अनोखी शायरी, पढ़ी 'कांग्रेस न होती….?' कविता!

आपको बता दें कि हिजाब को लेकर विवाद उस समय शुरू हुआ था जब पिछले महीने कर्नाटक के उडुपी के सरकारी गर्ल्स पीयू कॉलेज की 6 छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें हिजाब पहनने पर जोर देने पर क्लास में जाने से रोक दिया गया। उडुपी और चिकमगलूर में दक्षिणपंथी समूहों ने मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई। हिजाब विवाद के चलते कर्नाटक में सभी स्कूल-कॉलेज तीन दिन बंद रहेंगे। राज्‍य के सीएम बसवराज बोम्‍मई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। सीएम ने ट्वीट किया कि शांति और सद्भाव बहाल बनाए रखने के लिए उन्‍होंने सभी हाई स्‍कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।