Hindi News

indianarrative

कर्ज में डूबे Pakistan ने लिए कई एयरपोर्ट को आउटसोर्स करने का फैसला!

Pakistan के वित्त मंत्री ने बुलाई बैठक

Pakistan इन दिनों कर्ज में डूबा हुआ है,वहीं,विदेशी मुद्रा भंडार में काफी कमी आ गई है। इन आर्थिक संकटों के बीच पाकिस्तान सरकार की ओर से कई फैसले लिए जा रहे हैं। आर्थिक संकट से निजात पाने और विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए सरकार ने इस्लामाबाद एयरपोर्ट को आउटसोर्स करने का फैसला लिया है।

पाकिस्तान में घट रही विदेशी मुद्रा भंडार से चिंतत सरकार ने देश के प्रमुख हवाई अड्डों को सुचारु रूप से चलाने हेतु उसे आउटसोर्स करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में डार की ओर से नागरिक उड्डयन कानूनों में संशोधन करने का फैसला लिया है। साथ ही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस(PIA) के पुनर्गठन की योजना को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित विभागों को एक समय सीमा भी दी है।

PAK के प्रमुख एयरपोर्ट को आउटसोर्स करने का निर्णय

पाकिस्तान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। कर्ज में डूबे और लगातार घटते विदेशी मुद्रा भंडार के बीच पाकिस्तान सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। पाकिस्तान सरकार प्रमुख हवाई अड्डों के संचालन को आउटसोर्स करने पर जोर दे रही है। सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्री पहले ही आउटसोर्सिंग के लिए विदेशी ऑपरेटरों को शामिल करने के लिए गठित समिति की कई बैठक बुला चुके हैं।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने हितधारकों से कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल का अंतिम दिन 12 अगस्त है, तो तब तक इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईआईए) के संचालन को आउटसोर्स करने की औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जाए।

IIA  की आउटसोर्सिंग के लिए दिशा निर्देश

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार की अध्यक्षता में शनिवार को हवाई अड्डा के आउटसोर्सिंग के लिए एक बैठक बुलाई गई,साथ ही आउटसोर्सिंग की प्रगति का आकलन करने के लिए संचालन समिति को वित्त मंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वित्त मंत्री डार चाहते हैं कि विमानन कानूनों में बदलाव इसी महीने के अंत तक मंजूरी दी जाए। बैठक में आईआईए की आउटसोर्सिंग को फास्ट-ट्रैक करने पर सहमति हुई।

भविष्य के लिए रोडमैप तैयार

बैठक में एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया, जिसमें आउटसोर्सिंग आईआईए संचालन के भविष्य के रोडमैप पर भी निर्णय लिया गया। वहीं, 31 मार्च को, आर्थिक समन्वय समिति ने इस्लामाबाद, लाहौर और कराची हवाई अड्डों पर संचालन और भूमि संपत्तियों की 25-वर्षीय आउटसोर्सिंग को बंद करने का निर्णय लिया।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पुनर्गठन योजना

पाकिस्तानी समाचार पत्र के मुताबिक बैठक में डार ने नागरिक उड्डयन कानूनों में संशोधन और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के पुनर्गठन की योजना को अंतिम रूप देने पर बल दिया और उसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई।

बैठक में कई वरिष्ठ मंत्री हुए शामिल

वित्त मंत्री डार की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें संघीय उड्डयन और रेलवे मंत्री साद रफीक, प्रधान मंत्री के विशेष सहायक तारिक बाजवा, विमानन प्रभाग सचिव, सार्वजनिक निजी भागीदारी प्राधिकरण के सीईओ, पीसीएए महानिदेशक, आईएफसी प्रतिनिधि और समेत कई गणमान्य अधिकारी भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-Kim Jong UN की इस मिसाइल से America के छूटे पसीने! जाने कितनी खतरनाक।