देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में अभिभाषण दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर एक तरह से स्ट्राइक करते हुए पार्टी को बेनकाब कर दिया। कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र को सबसे ज्यादा खतरा परिवारवादी पार्टिंयों से है। इसमें सबसे पहली कैजुअल्टी टेलेंट की होती है। उन्होंने कहा- 'कांग्रेस न होती तो क्या होता, इसका जवाब मैं देता हूं… महात्मा गांधी की ही यह इच्छा थी। अगर उनकी इच्छा के अनुसार…
'अगर कांग्रेस न होती तो आज लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता।
कांग्रेस न होती तो पंजाब सालों तक आतंकवाद की आग में नहीं जलता,
कांग्रेस न होती तो कश्मीरी पंडितों को कश्मीर नहीं छोड़ना पड़ता,
कांग्रेस न होती तो बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं न होती
कांग्रेस न होती तो देश का माहौल, देश का रूप अलग ही होता,
कांग्रेस ना होती तो सिखों का नरसंहार ना होता,
कांग्रेस न होती तो जातिवाद ना होता,
कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद मुक्त होता,
कांग्रेस न होती तो क्षेत्रवाद ना होता,
कांग्रेस न होती तो पंडित कश्मीर में होते,
कांग्रेस न होती तो भारत विदेशी चश्मे के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता,
कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक नहीं होता,
कांग्रेस न होती तो सालों-साल पंजाब आतंक की आग में न जलता,
कांग्रेस न होती तो दशकों तक करप्शन को संस्थागत न बनाकर रखा होता'
Speaking in the Rajya Sabha. Watch. https://t.co/P7g9rxlIH3
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2022
इसके अलावा, पीएम मोदी ने राहुल गांधी के सभी वार का हंसते-हंसते एक शायरी के जरिए जवाब दिया। पीएम मोदी ने शायरी कही-
'वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाओ
नहीं मानोंगे तो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे
जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ देंगे
वो मगरूर है खुद की समझ में बेइंतहा
इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आइने को भी तोड़ देंगे'
पीएम मोदी ने राहुल गांधी को पार्टी का नाम बदलने की सलाह भी दी। पीएम मोदी ने कहा- 'कांग्रेस को नेशन से समस्या है। अगर ऐसा है तो आपकी पार्टी का नाम इंडियन कांग्रेस क्यों है, अगर दिक्कत है तो पार्टी का नाम बदल लीजिए और फेडरेशन ऑफ कांग्रेस कर देना चाहिए। अपने पूर्वजों की गलती को सुधारिए'