कहते है जान बचाने वाला किसी देवता से कम नहीं होता। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी लोगों के लिए किसी देवता से कम नहीं है। एक बार फिर उन्होंने इंसानियत की मिसाल पेश की है। सोनू सूद ने अब एक बार फिर एक जिंदगी को बचाकर मिसाल कायम की है। दरअसल, पंजाब के मोगा जिले के शहर के कोटकपूरा बाईपास के पास एक सड़क हादसा हो गया। दो गाड़ियों के बीच हुए टक्कर में एक शख्स घायल हो गया था, जिसको खुद सोनू सूद ने अपनी गोद में उठाकर अस्पताल में भर्ती कराकर उस शख्स की जान बचाई।
सोनू सूद के इस नेक काम के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोटकपूरा बाईपास के पास के दो गाड़ियों का जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। हादसे के कुछ देर बाद ही सोनू सूद वहां से गुजर रहे थे। हादसा देख वह खुद को रोक नहीं सके और गाड़ी रोककर घायल शख्स की मदद के लिए पहुंच गए। सोनू के साथ जो लोग मौजूद थे, उन्होंने उनकी मदद से पहले घायल शख्स को गोद में उठाकर गाड़ी से बाहर निकाला और फिर अपनी गाड़ी में बैठाकर उसे अस्पताल ले गए, जहां अब उस शख्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोने सूद उस युवक को अपनी कार में लेकर हॉस्पिटल गए। समय रहते अस्पताल पहुंचने से युवक की जिंदगी बच गई। सोनू बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनसे जनता अपनी परेशानी शेयर करती रहती है। सोनू भी कोरोना महामारी के शुरुआती दौर से फैंस की समस्या को सुलझाने की कोशिश में जुटे रहते हैं, और हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं।