Hindi News

indianarrative

Pak PM इमरान खान की कैबिनेट के ‘नमूने मंत्री’ ने 50 साल की उम्र में 18 साल की लड़की से तीसरी शादी

Imran Khan के मंत्री ने एक ओर तलाक दिया दूसरी ओर तीसरा निकाह किया

पाकिस्तान में इन दिनों हालत ठीक नहीं है। देश में महंगाई अपने चरम पर है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान के ज्यादे दिन बचे नहीं है। उनकी सरकार को अब तक लगे हुए हैं और किसी भी वक्त इमरान खान अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन, उनके मंत्रियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा वो तो अपनी जिंदगी जीने में मसगूल हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, इमरान खान के एक मंत्री ने जिस दिन तलाक लिया उसी दिन तीसरा निकाह किया। वो भी 49साल की उम्र में 18वर्ष की लड़की के साथ शादी की है।

Also Read: पाकिस्तान में शुरु हुआ China का कर्ज जाल वाला खेल! कटोरा लेकर बीजिंग पुहंचे इमरान खान ने ड्रैगन से मांगे 9 अरब डॉलर की भीख

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सांसद और पॉपुलर टेलीविजन होस्ट डॉ आमिर लियाकत हुसैन (Dr Aamir Liaquat Hussain) ने 18वर्षीय लड़की के साथ तीसरी बार शादी रचा ली है। 49वर्षीय हुसैन ने 18वर्षीय सईदा दानिया शाह से बुधवार को निकाह किया। इस शादी को लेकर मुल्क में खूब चर्चे हो रहे हैं। क्योंकि, जिस दिन आमिर ने शादी रचाई, उशी दिन अपनी दूसरी पत्नी को तलाक भी दिया था। डॉ आमिर लियाकत हुसैन ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई पत्नी को लेकर लिखा, पिछली रात 18साल की सईदा दानिया शाह के साथ शादी रचाई है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि, वह दक्षिण पंजाब के लोधरण के एक सम्मानीय नजीब उत तरफैन सादात परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अपनी पात्नी के तारीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने कहा कि, सईदा बेहद प्यारी, खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहूंगा कि वो हमारे लिए दुआ करें। मैंने अभी-अभी जिंदगी के बुरे समय को पीछे छोड़ा है। वो गलत फैसला था।

सांसद की दूसरी पत्नी और अभिनेत्री तुबा आमिर ने महीनों से अटकलों के बाद बुधवार को ही पुष्टि की कि उन्होंने हुसैन से तलाक लेने का फैसला किया गै। इसके लिए अर्जी डाल दी गई। इंस्टाग्राम के जरिए तुबा ने खुलासा किया था कि दोनों लोग 14महीने पहले ही अलग हो चुके हैं। सुलह की कोई उम्मीद नहीं होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि, वो अदलत से तलाक लेने का विकल्प चुनी हैं।

Also Read: इस्तीफा देने जा रहे Pak PM इमरान खान! मानी अपनी गलती, बोलें- हार गया मैं, नया पाकिस्तान बनाने में फेल हो गया

तुबा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, बहुत भारी मन से मैं आप सभी लोगों को मेरे जीवन में हो रही घटनाओं के बारे में बताना चाहती हूं। मेरे करीबी परिवार और दोस्तों को पता है कि 14 महीने पहले अलग होने के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि हमारे बीच सुलह की कोई उम्मीद नहीं थी। इसलिए मैंने अदालत से तलाक को लेने का विकल्प चुना। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मैं यह बता नहीं कर सकती हूं कि ये कितना कठिन रहा है, लेकिन मुझे अल्लाह और उसके प्लान पर भरोसा है। मैं सभी से अपील करूंगी कि इस कठिन समय में मेरे फैसले का सम्मान किया जाए।