Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर 10000 रुपये मिलेंगे एडवांस, देखें सरकार का ये बड़ा ऐलान

Courtesy Google

इस बार केंद्रीय कर्मचारियों की होली का त्योहार काफी दमदार होगा। दरअसल, मोदी सरकार 'स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम' के तहत कर्मचारियों को 10हजार रुपये दे सकती है। इसके तहत कर्मचारी सरकार से बिना किसी ब्याज के 10 हजार रुपये एडवांस ले सकते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार के एडवांस स्कीम के तहत सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 10,000 रुपये देने का प्रावधान कर सकती है। मतलब केंद्र के कर्मचारी होली के त्योहार पर 10,000 रुपये का एडवांस ले सकते हैं और सबसे बड़ी बात कि इस पर उन्हें कोई ब्याज भी नहीं देना होता है। पिछले साल भी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इसका ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें- रूस कब करेगा हमला?… यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने दिया जवाब

गौरतलब है कि त्योहार के लिए दिया जा रहा यह एडवांस प्री लोडेड होगा। इसके लिए केंद्रीय कर्मचारियों के एटीएम में यह पैसा पहले से ही मौजूद होगा। कर्मचारियों को इसे सिर्फ खर्च करना होगा। केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जा रहा 10,000 रुपये के इस एडवांस पर कोई ब्याज भी नहीं लगेगा। साथ ही इस पैसे की वापसी भी 10 किस्तों में होगी। यानी बस 1 हजार रुपये की मासिक किस्त पर कोई भी केंद्रीय कर्मचारी 10हजार रुपये ले सकता है। इस खास फेस्टिवल एडवांस स्कीम के तहत लगभग 4000-5000 करोड़ रुपये के आंवटन का ऐलान हो सकता है। इतना ही नहीं, राज्य सरकारें भी इस स्कीम को लागू करती हैं।

यह भी पढ़ें- 547 दिन महीने बाद अपने घर लौट रहे राहु, इन राशि वालों के लिए लाएंगे खुशियों की सौगात, कर देंगे मालामाल

अगर ऐसा होता है तब  करीब 8,000-10,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सूत्रों की मानें तो एडवांस स्कीम के बैंक चार्ज को भी सरकार उठाएगी। यानी कर्मचारी इस एडवांस को भी डिजिटल तरीके से ही खर्च कर सकेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लीव ट्रैवेल अलाउंस (एलटीए) को भी दो साल के लिए एक्‍सटेंड कर दिया था। इससे केंद्रीय कर्मचारी पूर्वोत्तर, लद्दाख, अंडमान-निकोबार और जम्मू कश्मीर की यात्रा के लिए एलटीए का इस्तेमाल मार्च 2022तक कर सकेंगे। आपको बता दें कि कर्मचारियों को हर 3साल के लिए लीव ट्रैवल अलाउंस दिया जाता है। इसमें कर्मचारी कहीं भी घूमने जाएं तो ट्रैवेल अलाउंस क्लेम कर सकते हैं।