Hindi News

indianarrative

रूस कब करेगा हमला?… यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने दिया जवाब

Courtesy Google

यूक्रेन संकट को लेकर दुनियाभर की सांसें अटकी हुई है। रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुनित को प्रस्ताव भेजा और शांति से मामले निपटाने की अपील की। इस बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक रूस के सैनिकों की तरफ से किसी भी शहर में किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है। यह कहना गलत होगा कि अगले कुछ दिनों हमला होगा।

यह भी पढ़ें- 18 महीने बाद राहु करेंगे घर वापसी, इन राशि वालों के लिए लाएंगे खुशियों की सौगात, कर देंगे मालामाल

इंटरव्यू के दौरान यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा कि आज इस घंटे तक रूस की तरफ से किसी भी तरह का हमला या सैनिकों का घुसपैठ यूक्रेन के किसी भी शहर में नहीं हुआ है, इसलिए मेरे विचार में ये कहना पूरी तरह से अनुचित है कि कल या परसों में रूस हमला हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जोखिम कम है और किसी तरह का खतरा नहीं है। मैं याद दिलाना चाहूंगा कि यह खतरा 2013 से ही बना हुआ है। यूक्रेन के सैनिक हर खतरे से निपटने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- शनि देव के कहर से 140 दिन तक बचकर रहे ये राशि वाले लोग, जरा सी हुई चूक तो तबाह हो जाएगी जिंदगी

आपको बता दें कि मौजूदा तनाव की वजह रूस की ओर से यूक्रेन की सीमा पर करीब 1 लाख 50 हजार सैनिकों की तैनाती है, जो उसने ठंड के मौसम से ही कर रखी है। उसने अपने सैनिक पूर्व में डोनबास, उत्तर में बेलारूस और दक्षिण में क्रीमिया की सीमा पर सैनिक तैनात कर रखे हैं। वहीं रूस का दावा है कि सेना की वृद्धि हमेशा सैन्य अभ्यास के लिए रही है और इससे यूक्रेन या किसी अन्य देश को कोई खतरा नहीं है, लेकिन शीत युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़ी सैन्य शक्ति के निर्माण के सवाल पर उसने किसी भी तरह का अन्य स्पष्टीकरण देने से इनकार कर दिया है।